• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मिशन तंदरुस्त पंजाब: 2.5 लाख सरकारी कर्मचारी लगाएंगे पौधे- धर्मसोत

mishan tandarust punjab: 2.5 lakh government employees will Plantation in punjab said Forest Minister Sadhu Singh Dharamsot - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब सरकार द्वारा राज्य के हवा-पानी को सुधारने और राज्य निवासियों के लिए रहने-सहने का बढिय़ा माहौल सृजन करने के उद्देश्य के साथ शुरू किय ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ के अंतर्गत राज्य के सरकारी कर्मचारी भी पौधे लगाकर अपना योगदान डालेंगे।

यह प्रगटावा करते हुए राज्य के वन मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने बताया कि राज्य में हरियाली बढ़ाने के मकसद से वन विभाग द्वारा जल्दी ही समूह विभागों के मुखियों को सरकारी कर्मचारियों द्वारा पौधे लाने संबंधी लिखित पत्र भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियोंं द्वारा पौधे लाने की इस मुहिम को चंडीगढ़ और एस.ए.एस. नगर (मोहाली) से शुरू करके क्रमवार ढंग से बाकी जिलों तक बढ़ाया जायेगा।

स. धर्मसोत ने बताया कि पंजाब सरकार के चंडीगढ़ और एस.ए.एस. नगर (मोहाली) अधीन विभिन्न विभागों में सेवा निभा रहे करीब 2.5 लाख सरकारी कर्मचारियोंं को वन विभाग पौधे मुहैया करवाएगा। उन्होंने सरकारी कर्मचारियोंं को कम-से -कम एक-एक पौधा लगाने की अपील करते हुुए कहा कि सरकारी कर्मचारी अपने घर, पार्क, गाँव, शहर या जहाँ भी योग्य जगह उपलब्ध हो, में पौधे लगा सकते हैं।

स. धर्मसोत ने राज्य के लोगों को विशेषतौर पर नौजवानों को ‘घर-घर हरियाली’ मुहिम के साथ जुडऩे की अपील करते हुए कहा कि वह स्कूलों /कॉलेजों से छुट्टी वाले दिन या अपने फ़ुर्सत वाले समय के दौरान जिला वन कर्मचारियों /अधिकारियों के साथ संपर्क करके वातावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी संभाल करनी भी यकीनी बनाएं।

वन मंत्री ने आगे बताया कि एक अध्ययन के मुताबिक एक वृक्ष एक वर्ष में औसतन 260 पाउंड आक्सीजन देता है और एक छायादार वृक्ष दो व्यक्तियों को जीवन भर आक्सीजन दे सकता है। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए बताया कि काटे गए वृक्ष की जगह नया पौधा लगाना ही हल नहीं है क्योंकि पौधे को वृक्ष बनने में 7 से 8 वर्ष लग जाते हैं जबकि पौधे से छायादार वृक्ष बनने में औसतन 25 वर्ष लग जाते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-mishan tandarust punjab: 2.5 lakh government employees will Plantation in punjab said Forest Minister Sadhu Singh Dharamsot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mishan tandarust punjab, government employees, plantation in punjab, forest minister punjab, sadhu singh dharamsot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved