• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा किए जाएंः लालजीत भुल्लर

Maximum employment opportunities should be created for the youth: Laljit Bhullar - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब के फूड प्रोसैसिंग मंत्री सरदार लालजीत सिंह भुल्लर ने फूड प्रोसेसिंग विभाग के कामकाज का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को हिदायत दी कि युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा किए जाएं। सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रवनीत कौर, डायरेक्टर मनजीत सिंह बराड़ और जनरल मैनेजर रजनीश तुली के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को बढ़ावा दे रही है। इससे जहाँ एक ओर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, वहीं दूसरी ओर किसानों को बड़े स्तर पर लाभ पहुंचेगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव रवनीत कौर ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि पंजाब में करीब 66,000 लघु और छोटी फूड प्रोसैसिंग इकाइयां हैं। इनमें से दो तिहाई इकाइयां गाँवों में स्थित हैं। जहाँ गुड़, आटा चक्की, चावलों के शैलर, सरसों का तेल, बिस्कुट, शहद, अचार, मुरब्बा और पशु ख़ुराक आदि का काम किया जाता है।
उन्होंने कहाकि इन माइक्रो कैटेगरी की इकाइयों के विस्तार के लिए उद्यमियों को विभिन्न चुनौतियों जैसे कि आधुनिक तकनीक की कमी, लोन लेने में मुश्किलें, उत्पादों सम्बन्धी जागरूकता, ब्रैंडिंग एवं मंडीकरण की कमी आदि का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ऐसी इकाइयों के उद्यमियों को हर तरह की सहायता मुहैया करवाई जाती है। जिनमें सस्ती दरों पर बैंक लोन की सुविधा देना, उत्पादों के मंडीकरण के लिए सप्लाई चेन वाली कंपनियों के साथ संपर्क कराना, मुफ़्त तकनीक और व्यापारिक प्रशिक्षण प्रदान करना, एफएसएसएआई, जीएसटी और उद्यम आदि की रजिस्ट्रेशन करवाने में मदद करना शामिल है। इसके अलावा साझा प्रोसेसिंग/स्टोरेज/पैकिंग का बुनियादी ढांचा स्थापित करने में भी वित्तीय मदद मुहैया करवाई जाती है।
विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे एक ज़िला-एक उत्पाद, छोटे उद्यमियों के लिए वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण संबंधी विचार-विमर्श करते हुए कैबिनेट मंत्री द्वारा इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया। राज्य में हरेक योजना का लाभ निचले स्तर तक पहुँचे और योग्य लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित बनाया जाए। भुल्लर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फूड प्रोसैसिंग से सम्बन्धित नई योजनाएँ तैयार की जाएं, जिससे राज्य की आर्थिकता को और अधिक बढ़ावा दिया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Maximum employment opportunities should be created for the youth: Laljit Bhullar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: laljit singh bhullar, punjab, chandigarh, aap punjab, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved