चंडीगढ़। पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक ने शुक्रवार को डिपो होल्डर के संबंध में लिए गए फैसलों के बारे में आईएएनएस से बात की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लाल चंद कटारूचक ने कहा, “पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय फैसला लिया गया है, जो राज्य के डिपो होल्डरों के लिए लाभकारी साबित होगा। यह फैसला पंजाब के नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा मुख्यमंत्री को एक तस्वीर भेजने के बाद लिया गया है, जिसमें डिपो होल्डरों की मांग थी कि उनकी मार्जिन मनी बढ़ाई जाए, क्योंकि महंगाई बढ़ गई है और उनकी कमाई पर असर पड़ा है।”
उन्होंने इसे "सकारात्मक निर्णय" बताते हुए कहा कि पंजाब के डिपो होल्डरों को अब प्रति काउंटर 90 रुपये मार्जिन मिलेगा, जबकि पहले यह 50 रुपये था। यह फैसला अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा। इससे पंजाब में लगभग 14,400 डिपो होल्डरों को फायदा होगा। डिपो होल्डरों को सालाना 78 करोड़ चार लाख रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी, जो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा।
मंत्री ने बताया कि आठ साल बाद डिपो होल्डरों के मार्जिन में पहली बार इजाफा हुआ है। इस मामले में मुख्यमंत्री मान ने वित्त मंत्री सरदार पाल सिंह चीमा के साथ मिलकर बड़ी मेहनत की। सभी पक्षों ने अच्छे माहौल में बातचीत की और हर एक पक्ष को अपनी मांग रखने का मौका दिया गया।
उन्होंने कहा, “इस फैसले का पंजाब की जनता के लिए महत्वपूर्ण असर होगा, खासकर उन डिपो होल्डरों के लिए जो लंबे समय से इस इजाफे का इंतजार कर रहे थे। इस तरह के फैसले से राज्य की अर्थव्यवस्था में भी सुधार हो सकता है और लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है।”
--आईएएनएस
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
"आम आदमी पार्टी" ने गृहमंत्री के विलेन के चेहरे का पोस्टर और वीडियो किया जारी
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope