• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केन्द्रीय बजट लंबाई में तो काबिल-ए-तारीफ, पर अंदर से खोखला: मनप्रीत बादल

Manpreet Singh Badal said, Kaabil-e-Praise at length in the Union Budget, but hollow inside - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब के वित्त और योजना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा है कि केंद्रीय बजट अपनी लंबाई में तो काबिल-ए-तारीफ़ है परन्तु अंदर से पूरी तरह खोखला है। उन्होंने बजट में दिखाए गए आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा जीडीपी का 10 प्रतिशत तक बढ़ जाने के अनुमान को हास्यप्रद बताया है जबकि सभी स्थितियां इसके विरुद्ध हैं। यहां यह भी बताना ज़रूरी है कि इंटरनेशनल मोनेटरी फंड के अनुसार भारत की अगले साल की जीडीपी 4.8 प्रतिशत तक ही जा सकती है।
आर्थव्यवस्था चार व्यापक मापदण्डों पर काम करती है - निजी खपत, सरकारी खर्च, निर्यात और कॉर्पोरेट निवेश। उपभोक्ताओं के खर्चों में कमी आई है जिसको आटोमोबाइल, एफ एम सी जी, रीयल एस्टेट और परचून क्षेत्र में भी देखा जा रहा है। लगातार पाँच महीनों से निर्यात में भी कमी आई है और सरकार के रवैए से इसकी स्थिति और खऱाब होगी। वित्त मंत्री द्वारा पिछले साल कॉर्पोरेट कर में कमी करने के बावजूद भी कॉर्पोरेट निवेश में कोई विस्तार नहीं हुआ और वित्तीय घाटे के कारण सरकारी खर्चों को भी सीमित किया गया है जोकि मंत्री द्वारा खुद माना गया है कि पहले इसके 3.2 फीसदी होने के अनुमान लगाए गए थे कि जोकि 3.8 फीसदी हो गया है। उन्होंने कहा है कि यह एनडीए सरकार की पिछले सालों में किए गए बुरे प्रबंधों का नतीजा है कि आर्थिक विकास से सम्बन्धित चारों क्षेत्रों में गिरावट आई है।

यह कहते हुए मुझे बुरा लग रहा है कि भारत एक मुद्रास्फीतिजनित मंदी की ओर बढ़ रहा है। हमें इस बजट से रचनात्मक सुधारों की उम्मीद थी परन्तु इसमें हमें केवल प्रधानमंत्री की शान में पड़े हुए कसीदे ही दिखाई देते हैं। इस तरह के वित्तीय घाटे के स्तर से मुझे उम्मीद है कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा भी भारत की क्रेडिट रेटिंग घटेगी।

उन्होंने कहा कि वह विशेष तौर पर इसलिए परेशान हैं क्योंकि भारत के नौजवानों के लिए रोजग़ार पैदा करने के लिए किसी भी स्कीम का जि़क्र तक नहीं किया गया। ‘‘कुछ साल पहले प्रधानमंत्री पकौड़े तलने की बात कर रहे थे और अब उनके आर्थिक प्रबंधक थालीनोमिक्स नामक विचित्र और हास्यप्रद अवधारणा के साथ सामने आए हैं।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में इस तरह के तथ्य घिनौने लगते हैं जब भारत रोजग़ार के संकट से गुजऱ रहा है जिसमें लगभग 10 प्रतिशत बेरोजग़ारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Manpreet Singh Badal said, Kaabil-e-Praise at length in the Union Budget, but hollow inside
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, finance and planning minister manpreet singh badal, manpreet singh badal, union budget, union budget 2020, nirmala sitharaman, modi government budget 2020, prime minister narendra modi, punjab government, punjab news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved