चंडीगढ़। हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने बिजली के नए कनेक्शन देने में सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, इस सरकार ने अब तक 13 लाख से अधिक नए बिजली के कनेक्शन जारी किए हैं जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है। अब प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 64 लाख 80 हजार 585 हो गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिजली निगमों के प्रवक्ता ने बताया कि नए कनेक्शन देने के साथ-साथ बिजली वितरण कपंनियों के लाइन लॉस भी घटे हैं। लाइन लॉस घटाने का काम आज तक किसी सरकार में नहीं हुआ था, लेकिन मनोहर लाल की सरकार ने लाइन लॉस घटाकर लोगों को 24 घंटे बिजली देना सुनिश्चित किया है। वर्ष 2016-17 में सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक घाटा 30.02 प्रतिशत था, जो वर्ष 2017-2018 में घटकर 20.29 प्रतिशत रह गया है। इतना ही नहीं वर्ष 2017-18 के दौरान वितरण कम्पनियों ने लक्षित वर्ष से दो वर्ष पहले ही वित्तीय बदलाव हासिल कर लिया और 412.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया है। वहीं, पिछले तीन माह से बिजली बिल सेटलमेंट स्कीम चल रही थी, उसके भी बड़े उत्साहवृद्धक परिणाम सामने आए हैं। इस स्कीम के तहत 4246 करोड़ रुपए डिफाल्टिंग अमाउंट सेटल हो गई है।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope