• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खैहरा को विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए: जाखड़

Khahera should resign as Leader of Opposition: Jakhar - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज यहां शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि खैहरा के विरूद्ध लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो आम आदमी पार्टी (आप) को उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पंजाब आम आदमी पार्टी के सह-अध्यक्ष बलबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि खैहरा ने विपक्ष के नेता के पद पर बने रहने के सभी नैतिक अधिकार खो दिए हैं। खैहरा पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से कैश लेने के आरोप हैं।

जाखड़ ने विधानसभा के स्पीकर से विपक्ष के नेता के विरूद्ध लगे आरापों का संज्ञान लेते हुए उनके विरूद्ध विधानसभा के नियमों के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी आग्रह किया।

खैहरा को पद से तत्काल हटाने की मांग करते हुए पीपीसीसी के अध्यक्ष ने कहा कि नशों के मामले के विवाद में पहले से ही घिरे खैहरा की इन आरोपों द्वारा उसकी राजनैतिक योग्यता और शिष्टाचार की कमी उजागर हुई है।

जाखड़ ने कहा कि उच्च नैतिक आधार पर आप ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले और बाद में नशों और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने की कोशिश की जबकि दूसरी तरफ़ खैहरा को विपक्ष के नेता के पद पर बने रहने की इजाज़त दी गई। यहाँ तक कि पंजाब के लोग उसे पार्टी के मैंबर के तौर पर भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि पहले ही संकट से जूझ रही आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई भ्रष्टाचार के दोषों से नये संकट में फंस गई है जिससे सिद्ध होता है कि इस पार्टी का राज्य में गंभीर राजनैतिक दल के तौर पर अस्तित्व खो चुका है। उन्होंने आप के राष्ट्रीय कनवीनर अरविन्द केजरीवाल से माँग की कि उनको अपनी पार्टी का पंजाब ढांचा भंग कर देना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Khahera should resign as Leader of Opposition: Jakhar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: khahera, resign, leader of opposition, jakhar, punjab congress president, punjab pradesh congress committee, president sunil jakhar, aam aadmi party, punjab aam aadmi party, co-chairman balbir singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved