चंडीगढ़। पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छा से 8 लाख 25 हज़ार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए गए हैं। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा ज़रूरतमन्दों की की जाने वाली वित्तीय सहायता में अपना योगदान डालने का फ़ैसला किया गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रवक्ता के अनुसार किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को एक निश्चित राशि देने के लिए नहीं कहा गया था, बल्कि अपनी स्वैच्छा से वित्तीय योगदान डालने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि समूह अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बहुत थोड़े समय में 8 लाख 25 हज़ार रुपए की राशि एकत्रित की गई थी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सामुहिक रूप में एकत्रित की गई राशि का चैक विभाग के मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन और इनवैस्ट पंजाब के सी.ई.ओ. श्री रजत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को सौंपा।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope