चंडीगढ़। पंजाब के आबकारी मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि आबकारी और कराधान विभाग की दोनों विंगों की टीम द्वारा 13 सितम्बर को किए गए साझे ऑपरेशन के दौरान राजपुरा से रजिस्ट्रेशन नंबर PB13-BF-0545 वाले ट्रक से 30 प्लास्टिक के ड्रंमों में स्टोर किया 6000 लीटर एक्स्ट्रा न्यूटरल अल्कोहल (ईएनए) ज़ब्त किया गया।
आबकारी मंत्री ने बताया कि वाहन चालक को मौके पर ही काबू कर लिया गया है और प्राथमिक जांच के बाद यह खुलासा हुआ है कि यह खेप धुरी जि़ला संगरूर में पटाख़ों के गोदाम में पहुँचाने के लिए था। इसके बाद उक्त गोदाम पर छापेमारी की गई और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया, जो इस टीम का हिस्सा थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरपाल सिंह चीमा ने कहाकि मामले की आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा आबकारी और कराधान विभाग की टीमों की समय पर कार्यवाही ने एक बड़ी संभावित त्रासदी को रोक दिया है क्योंकि ईएनए की तस्करी और उपभोग के कारण ज़हरीली शराब बनने से कई बार दुखांत का कारण बन चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर पंजाब आबकारी एक्ट, 1914 की धारा 61. 01. 14 और 78(2) के अधीन थाना राजपुरा में दर्ज की गई है।
आबकारी और कराधान विभाग द्वारा शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए की जा रही कार्यवाही का खुलासा करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा शराब/ ईएनए और अन्य शराब से सम्बन्धित ग़ैर-कानूनी गतिविधियों के विरुद्ध ज़ोरदार ढंग से मुहिम जारी है, जिसके निष्कर्ष के तौर पर 1 अप्रैल, 2023 से लेकर पिछले 5 महीनों में लगभग 3156 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
इन एफआईआर के अंतर्गत 3050 गिरफ़्तारियाँ की गईं, 248938 लीटर नाजायज शराब पकड़ी गई, 151891 लीटर लाहन बरामद और नष्ट की गई, 90168 लीटर पीएमएल/ आईएमएफएल/एसपी ज़ब्त, 125 वर्किंग स्टिलों ( भठ्ठियां) का पता लगा कर नष्ट कर दिया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने शराब की तस्करी संबंधी ज़ीरो टॉलरैंस की नीति अपनाई है।
उन्होंने कहाकि उन्होंने वित्त कमिश्नर कराधान विकास प्रताप और आबकारी कमिश्नर वरुण रूज़म को हिदायत की है कि भविष्य में शराब की तस्करी के विरुद्ध इस मुहिम को और तेज किया जाये और शराब की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope