• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाएगी राज्य सरकार: भारत भूषण आशु

Government will strengthen the public distribution system: Bharat Bhushan - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले की मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग डिपो अलाट करने के लिए बहुत जल्द ही विज्ञापन निकालेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गेहूं व अन्य उत्पादों के सही वितरण को सुनिश्चित बनाने के लिए जरुरी है कि हर गांव में एक सही मूल्य की दुकान/डिपो हो। इस सही मूल्य की दुकान खोलने के लिए नियम और शर्तें संशोधित कर अधिक आकर्षक बना रहे हैं। श्री आशु ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2016 तक के डिपो होल्डरों के भुगतान को मंजूरी दे दी है और बाकी भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा। वे आज अनाज भवन, चंडीगढ़ में खाद्य आपूर्ति विभाग के 33 अधिकारियों व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित किए समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौैरान उनके साथ पनसप के चेयरमैन रिटायर्ड आईएएस अधिकारी वाई.एस रात्रा, खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग के प्रिंसिपल सचिव के.ए.पी सिन्हा, निदेशक अनंदिता मित्रा व विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में चलने वाली पंजाब सरकार घर-घर रोजगार देने के अपने वायदे पर खरी उतरी है और लगातार ही सरकारी विभागों में खाली पड़ी पोस्टों को भरने का काम जारी है। इसके अलावा बड़े स्तर पर रोजगार मेले लगाकर भी युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। इस दौरान आशु ने 14 सीए, एक आई.टी मैनेजर, 3 डाटा एंट्री आपरेटरों, 15 लीगल एडवाइजरों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने सभी नव नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्हें ईमानदारी व मेहनत के साथ विभाग में काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभाग में खाली पड़ी इन पोस्टों के कारण काम प्रभावित हो रहा था क्योंकि सारा काम टेक्निकल था। इन पोस्टों को भरना समय की जररत थी। उन्हें उम्मीद है कि इन पोस्टों के भरने से विभाग और मजबूती से काम करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government will strengthen the public distribution system: Bharat Bhushan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, food and supply minister bharat bhushan, strengthen, public distribution system, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved