चंडीगढ़। पंजाब सरकार पर्यावरण की सुरक्षा और वन श्रमिकों की भलाई को यकीनी बनाने के दोहरे उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। राज्यभर में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए नए प्रयास किए जा रहे हैं जिससे अधिकतम क्षेत्र को हरियाली के अंतर्गत लाया जा सके।
यह प्रगटावा सेक्टर-68 स्थित वन कॉम्पलैक्स में वन और वन्य जीव संरक्षण मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने वन वर्कर्स यूनियन पंजाब के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए किया।
वन श्रमिकों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए मंत्री ने कहा कि वर्करों के वेतन समय पर दिये जा रहे हैं। बकाये की अदायगी के इलावा उन्होंने सीनियॉरिटी सूची को अंतिम रूप देने की माँग को सौहर्दता के साथ विचारने का भरोसा भी दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विकास आधारित प्रयासों संबंधी बताते हुए लालचंद कटारूचक्क ने कहा कि पंजाब राज्य वन विकास निगम की तरफ से वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड और कँटीली तार, पर्यावरण को बचाने के लिए वर्मी कम्पोस्टिंग का काम किया जा रहा है। इस मौके पर वित्त कमिशनर (वन) विकास गर्ग, पीसीसीएफ आर. के. मिश्रा और पंजाब राज्य वन विकास निगम के चेयरमैन राकेश पुरी भी उपस्थित थे।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope