बीजेपी और आप पार्टी ने किया डडूमाजरा और आसपास की जनता से धोखा : कांग्रेस
चंडीगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने कहा कि नगर निगम की हाउस मीटिंग में डडूमाजरा में लगने वाले प्लांट का एजेंडा जिस प्रकार पास किया है वो चंडीगढ़ के इतिहास का काला दिन है। एजेंडा डिस्कस करने के बजाए अन्य मुद्दों पर आम आदमी पार्टी शोर मचाने लगी। इससे साबित हो गया कि वो इस एजेंडे को पास कराना चाहती थी। ताकि शोर शराबे में उन्हें बाहर निकाल दिया जाए और बीजेपी अपना ये एजेंडा पास कर ले।
उन्होंने कहा कि ये भी साबित हो गया कि आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी-टीम है। उसके खिलाफ दिखावटी विरोध करती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लक्की ने कहा कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर डंपिंग ग्राउंड के इस एजेंडे को पास करके डडूमाजरा और आसपास के लोगों के साथ धोखा किया है। जिसे वहां की जनता माफ नहीं करेगी। कांग्रेस टेक्निकल डिस्कशन के साथ डडूमाजरा में प्लांट लगने की बजाए कहीं और लगने पर अपनी बात रखना चाहती थी। लेकिन, आम आदमी पार्टी के फिक्स/प्री प्लेंड हंगामे की आड़ में बीजेपी ने एजेंडा पास करा लिया।
पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कांग्रेस के पार्षद इस एजेंडे पर पूरी तरह तैयारी करके आए थे। जैसे ही हम ने इस एजेंडे पर बहस शुरू की। तुरंत आम आदमी पार्टी के पार्षद बेफजूल के मुद्दों को उठाकर बीजेपी और मनोनित पार्षदों से बहस करने लगे ताकि मुख्य मुद्दा भटक जाए। बीजेपी बहाना बना कर आम आदमी पार्टी के पार्षदों को मार्शल बुलाकर निकाल दिया जाए। अगर एजेंडे पर वोटिंग हो तो विपक्ष के कम पार्षदों के कारण बीजेपी इस एजेंडे को पास करा सके और बीजेपी ने किया भी वैसा।
पार्षद गुरबक्श रावत ने कहा की हम ने ओपन माइंड से प्रेजन्टेशन भी देखी और हाई पावर कमेटी में वैलिड प्वाइंट उठाए थे ताकि किसी तरह ये कूड़े का पहाड़ खत्म हो सके। प्लांट कहां लगे इस पर भी कांग्रेस ने अपनी बात रखनी थी लेकिन आज हाउस की मीटिंग आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच एक तरह का मैच फिक्स था जोकि डडूमाजरा की जनता ने देखा और प्लांट अब डडूमाजरा में लगने का पास करा दिया जिससे वहां रहते लोगों के साथ एक बार फिर धोखा हो गया।
जेल में डालकर तोड़ना चाहते थे हौसला, मेरा हौसला सौ गुना बढ़ गया : केजरीवाल
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
तेजस्वी यादव ने सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत का किया स्वागत
Daily Horoscope