चंडीगढ़। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ और कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के नेतृत्व अधीन कांग्रेस के आधे दर्जन विधायकों ने आज अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की तरफ से कांग्रेसी नेता पर लगाए जा रहे दोषों को सिरे से नकारते हुए पूर्व अकाली मंत्री को गैंगस्टर कल्चर और ड्रग कारोबार का पितामा बताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि जिस अकाली नेता पर भोला ने सरेआम 6000 करोड़ रुपए के ड्रग कारोबार से जुड़े होने के दोष लगाए थे, आज वह कौन से मुँह से दुहाई दे रहा है। इसके साथ ही स. रंधावा ने मजीठिया को चुनौती दी कि वह हाई कोर्ट के मौजूदा जज के पास से जाँच करवाने के लिए चीफ़ जस्टिस के पास जाने को तैयार हैं और साथ ही मजीठिया भी अपने ऊपर लगे ड्रग और गैंगस्टरों की सरपरस्ती के दोषों के लिए जांच के लिए साथ चलें।
आज यहां पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भवन में बुलाई प्रैस कॉन्फ्ऱेंस के दौरान सुनील जाखड़ ने कहा कि लोगों में अपनी राजनैतिक साख गवाने और जनाधार गवा देने के बाद मजीठिया ने अपने वर्करों की चिताओं पर राजनैतिक रोटियाँ सेकने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह बात सब भली-भाँति जानते हैं कि अकालियों के 10 साल के कुशासन में ही पंजाब में गैंगस्टर नाम पहली बार सुनने को मिला था जिनको पनाह और सरपरस्ती बिक्रम मजीठिया द्वारा दी जाती थी। उन्होंने कहा कि आज यह नेता कौन से मुँह से कांग्रेसियों पर गैंगस्टरों के साथ जुड़े होने के दोष लगाते हैं।
जब वो देखते कि भारत वैक्सीन देकर दुनिया के दूसरे देशों की मदद भी कर रहा है तो उनको कितना गर्व होता: PM मोदी
भारत जैसे बड़े देश के लिए 4 राष्ट्रीय राजधानी होनी चाहिए - ममता बनर्जी
जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ और इंटेलिजेंस ने खोजी सुंरग, देखें तस्वीर
Daily Horoscope