• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब में कांग्रेस के पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ अकाली दल में शामिल

Former Congress MP Jagmeet Singh Brar in Punjab included in Akali Dal - Punjab-Chandigarh News in Hindi

अमृतसर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (बादल) में शामिल हो गए है। एक रैली के दौरान जगमीत सिंह बराड़ शिअद में शामिल हुए। बता दें कि जगमीत बराड़ वही नेता हैं, जो बादल पिता-पुत्र के खिलाफ पांच बार चुनाव मैदान में खड़े हो चुके हैं और अब उनके साथ आकर खड़े हो गए हैं।

जगमीत सिंह बराड़ और बादल परिवार दोनों को एक-दूसरे की आवश्यकता है। जहां शिरोमणि अकाली दल पिछले 2 वर्ष से अपने पंथक वोट को गंवाने की वजह से हाशिए पर चला गया है, वहीं जगमीत बराड़ लगभग तमाम पार्टियों से निराश होकर पिछले लंबे वक्त से खाली बैठे थे। पार्टी के एक सीनियर नेता ने कहा, यह दोनों के लिए ही अच्छा है। मुझे यह एक अच्छी शुरुआत लगती है। अकाली दल में शामिल होने के दौरान जगमीत सिंह बराड़ काफी खुश दिखाई आए। वह अकाली नेताओं से गले मिलते दिखे।

इससे पहले गुरुवार को जगमीत ने ट्वीट कर शिअद में जाने संबंधी जानकारी देते हुए बताया था कि शुक्रवार दोपहर सुखबीर बादल मुझे व मेरे भाई को अकाली दल में शामिल करेंगे। जानकारी के लिए बता दें, बराड़ के पिता गुरमीत सिंह बराड़ शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता रहे हैं जिनका फरीदकोट जिले में अच्छा खासा राजनीतिक आधार था। वह जब तक जीवित रहे तब तक वह अकाली दल में ही रहे लेकिन उनकी मौत के बाद बादल और बराड़ परिवार में दूरियां बढ़ गईं। उस समय जगमीत बराड़ अकाली दल की वर्किंग कमेटी के सदस्य थे। उन्होंने अपने पिता की मौत के लिए प्रकाश सिंह बादल को जिम्मेवार ठहराया और पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Former Congress MP Jagmeet Singh Brar in Punjab included in Akali Dal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: former mp jagmeet singh brar, akali dal, congress, included, punjab news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved