चंडीगढ़। पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में कुछ हमलावरों ने पूर्व सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस हमले में और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को गंभीर हालत में अमृतसर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मृत पूर्व सरपंच की पहचान 65 वर्षीय सरवण सिंह के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बटाला के एसएसपी ने इस संबंध में ट्वीट एवं वीडियो जारी कर जानकारी दी है कि मामले में कुल 7 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से 3 आरोपी हमलावरों को अरेस्ट कर लिया गया है। जबकि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामारी जारी है।
मामले में मृत सरवण सिंह के बेटे जतिंदर ने पुलिस को कुछ आरोपी हमलावरों के नाम बताए थे। उन्होंने 2 गाड़ियों में सवार करीब आठ हमलावरों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात कही थी। जतिंदर ने बताया कि पिता सरवण सिंह घर के बाहर बैठे थे। उसी दौरान हमलावरों ने घर के बाहर पहुंच कर उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से उनके पिता पूर्व सरपंच सरवण सिंह की मौत हो गई।
जेपीसी की मांग को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन
दिल्ली के बजट में सियासत गरमाई, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती का ठीकरा फोड़ रहे केंद्र पर
राइट टू हेल्थ बिल : डॉक्टरों की पुलिस से दूसरे दिन भी झड़प, पुलिस ने पानी की बौछारों से किया डॉक्टरों का इलाज
Daily Horoscope