• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकारी बसों और बस अड्डों पर दिव्यांगों को मिले सुविधा - परिवहन मंत्री

Facilities available to the public on buses - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । परिवहन विभाग के अधीन आते क्षेत्रों में दिव्यांग व्यक्तियों को मुहैया करवाई जाती सहूलतों की निगरानी और अन्य बेहतर सेवाएंं देने के मकसद के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, महिलओं और बाल विकास और परिवहन मंत्री अरुणा चौधरी द्वारा मंगलवार को दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग की गई। यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय-1 में हुई मीटिंग में चौधरी ने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांग व्यक्ति हमारे समाज का अटूट अंग हैं और इनकी बेहतरी के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने की ज़रूरत है।

चौधरी ने दिव्यांग व्यक्तियों को दिए जाने वाले मुफ़्त सफऱ सुविधा को सरल करने के निर्देश दिए गए। इस संबंधी मीटिंग में फ़ैसला भी किया गया कि दिव्यांग व्यक्तियों को जि़ला सामाजिक सुरक्षा द्वारा जारी शिनाख्ती कार्ड और यू.डी.आई.डी. पोर्टल पर जारी विलक्षण शिनाख्ती कार्ड यह सुविधा लेने योग्य माने जाएंगे। सामाजिक सुरक्षा विभाग यू.डी.आई.डी. पोर्टल कार्ड के द्वारा जारी किये गए शिनाख्ती कार्डों के विवरण ट्रांसपोर्ट विभाग को भेजेगा। इस सुविधा का दुरुपयोग रोकने के मंतव्य से इस बात का भी विचार किया गया कि दिव्यांग व्यक्तियों को सफऱ करने के मंतव्य के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग वाउचर जारी करेगा। कैबिनेट मंत्री द्वारा आदेश दिए गए कि इस सिस्टम को सारे पंजाब में लागू करने से पहले किसी एक-दो जिलोंं में इसको पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर लागू कर चैक किया जाये।
उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जहाँ समूह सरकारी बसों और बस अड्डे दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के अनुसार बनाऐ जाएं, वहां नयी खरीदी जाने वाली बसें और नये बनाए जाने वाले बस अड्डों के अंदर पहले ही यह सहूलतें दी जाएँ।
मीटिंग के दौरान सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख सचिव राजी पी. श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि ‘राइट्स ऑफ पर्सन विद डिसएबलिटी एक्ट 2016’ अस्तित्व में आ चुका है और इसमें यह उपबंध किया गया है कि दिव्यांग व्यक्तियों को सरकारी इमारतों, सरकारी यातायात के साधनों (परिवहन विभाग) और सरकारी विभागों की वेबसाइटों पर सुविधाजनक पहुँच के मकसद के लिए विशेष प्रबंध किये जाने हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी बसों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित सीटों के अलावा बस में आसान ढंग से चढऩे के लिए रैटरो फिटिंग की जानी है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Facilities available to the public on buses
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: social security, women and child development and transport minister aruna chaudhary, punjab news, punjab hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved