चंडीगढ़। आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा के दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए आबकारी कमिश्नर वरुण रूज़म ने वाहनों और मैरिज पैलेसों की चैकिंग के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले आबकारी परचून लायसेंसधारकों पर शिकंजा कसने के लिए सभी सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीटिंग के दौरान आबकारी कमिश्नर ने कुछ आबकारी शराब ठेकेदारों द्वारा चैकिंग के इस ग़ैर-कानूनी अभ्यास को ख़त्म करने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा किये जा रहे यत्नों का जायज़ा लिया। वित्त कमिश्नर टैक्सेशन विकास प्रताप की तरफ से जारी हिदायतों अनुसार आबकारी विभाग को इन तत्वों पर इस तरह नकेल कसने के लिए कहा है। इन कुछ शरारती तत्वों के हाथों आम जनता को हो रही परेशानी को पूरी तरह ख़त्म किया जा सके।
इस वीडियो कान्फ़्रेंस (वीसी) मीटिंग के दौरान आबकारी कमिश्नर ने कुछ आबकारी परचून लाइसेंसधारकों की तरफ से चैकिंग की इस ग़ैर-कानूनी प्रथा को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए वित्त कमिश्नर कराधान विकास प्रताप की तरफ से जारी हिदायतों की पालना के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों की तरफ से किये जा रहे यत्नों का जायज़ा लिया। जिससे ऐसे तत्वों के हाथों आम लोगों को हो रही परेशानी को पूरी तरह ख़त्म किया जा सके।
इस मीटिंग के दौरान आबकारी कमिश्नर ने अधिकारियों को सख़्त हिदायतें जारी की कि कुछ लायसेंसधारकों के ऐसे ग़ैर-कानूनी, भद्दे और हमलावर व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विशेष तौर पर आदेश दिए कि किसी भी हालत में आबकारी लाइसेंसधारकों को आबकारी अमले की ग़ैरहाज़िरी में चैकिंग करके कानून को अपने हाथों में लेने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
उन्होंने ज़ोर देते हुए कहाकि संबंधित आबकारी अधिकारियों या आबकारी इंस्पेक्टरों का फर्ज बनता है कि जहाँ भी ज़रूरत हो वाहनों और मैरिज पैलेसों की चैकिंग की जाए और इस मंतव्य के लिए उन्होंने आबकारी इंस्पेक्टरों को ज़िला स्तरीय रोस्टर की पालना करने की सलाह दी।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत की कि आबकारी लाइसेंसधारकों की तरफ से किसी भी निजी वाहन पर आबकारी सम्बन्धी कोई स्टिक्कर या बैनर नहीं लगाया जाएगा। यदि कोई ऐसा वाहन सड़क पर पाया जाता है तो उसे तुरंत ज़ब्त कर लिया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को अवगत करवाया कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को सुरक्षित, सेहतमंद और सद्भावना वाला सामाजिक माहौल प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। इसलिए किसी भी आबकारी लायसेंसधारक की ऐसी सामाजिक तौर पर अस्वीकार्य और ग़ैर- कानूनी गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है। इस संदर्भ में किसी भी व्यक्ति की तरफ से की गई कोताही को गंभीरता से देखा जायेगा और उसके विरुद्ध कानून अनुसार सख़्त कार्रवाई की जायेगी।
प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल प्रवास के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग तय
गौतम अडानी के आवास पर शरद पवार के दौरे से हलचल मची
बारिश के बाद नागपुर 'झील शहर' जैसा दिखने लगा, 3 की मौत, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
Daily Horoscope