चंडीगढ़। चीफ इलेक्शन कमिश्नर ऑफ इंडिया डॉ. सैय्यद नसीम अहमद जैदी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की ओर से लगाए जा रहे टेंपरिंग के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि सभी ईवीएम दुरुस्त हैं, यदि किसी राजनीतिक दल को ऐतराज है तो वह चैलेंज करे, आयोग उसका जवाब देगा।
चीफ इलेक्शन कमिश्नर पंजाब यूनिवर्सिटी में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोमर्स (एडीआर) की नेशनल कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ईवीएम आयोग के टेक्निकल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सेफ गार्ड मानकों पर खरी हैं, इसलिए टेंपरिंग के आरोप लगाना निराधार है।
डॉ. जैदी ने कहा कि इसके लिए आयोग ने चुनौती दी है कि कोई भी राजनीतिक दल ईवीएम टेंपरिंग को चैलेंज करे, उसका पुख्ता जवाब चुनाव आयोग देगा। उनके अनुसार इसी पर एक खुली चर्चा के लिए भी आयोग बहुत जल्द सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित करेगा, ताकि उनके संशय को भी खत्म किया जा सके। डॉ. जैदी ने बताया कि इन आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला हमेशा के लिए खत्म करने के लिए आयोग बहुत जल्द वीवी पैट (वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल) सिस्टम से देश में वोटिंग करवाएगा। ऐसा करने वाला इंडिया दुनिया में पहला देश होगा।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope