चंडीगढ़। रोज़गार सृजन, प्रशिक्षण, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने कुऐस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के कनवोकेशन में 200 ग्रेजुएट और 50 पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को डिग्रियां बाँटी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अरोड़ा ने यहां लॉ भवन, सेक्टर-37 चंडीगढ़ में कनवोकेशन समागम को संबोधन करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी। सफलता का मूलमंत्र देते हुए उन्होंने कहाकि कोई भी काम असंभव नहीं होता। इसलिए बड़े सपने देखो और उनको साकार करने के लिए सख़्त मेहनत करो। कभी भी हार न मानो और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए निरंतर यत्न करते रहो।
अरोड़ा ने हुनरमंद जवानी के विदेशों में जाने पर चिंता ज़ाहिर करते हुए कहाकि इस रुझान के कारण होनहार और पढ़े-लिखे मानवीय साधनों का भारी नुकसान हो रहा है।
मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार इस रुझान को रोकने और रोज़गार के अधिक से अधिक मौके पैदा करने के लिए सख़्त मेहनत कर रही है। पंजाब सरकार की तरफ से अपने पहले साल के दौरान ही 26,797 नौजवानों को नौकरियाँ दीं गई हैं।
इस मौके पर रजिस्ट्रार आई. के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, डा. एस. के. मिश्रा, चेयरमैन कुऐस्ट ग्रुप, डी.एस. सेखों, उप चेयरमैन और कार्यकारी डायरेक्टर, एचपीएस कांडा, वाइस चेयरमैन और अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख जे. पी. एस. धालीवाल, कैंपस डायरेक्टर डा. राजीव महाजन और अन्य विभागों के प्रमुख भी उपस्थित थे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर जीता आईपीएल
सहारनपुर में गुर्जर और राजपूत समाज में टकराव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद
महिला ने दिल्ली के यूपी भवन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, कमरा नंबर-122 सील
Daily Horoscope