चंडीगढ़। पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष एवं श्री आनंदपुर साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ चुके डॉ. सुभाष शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके से जुड़े रेलवे संबंधित विषयों के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के दौरान डॉ. सुभाष शर्मा ने रेलवे मंत्री को मोहाली, रोपड़ और नवांशहर जिलों से जुड़े विभिन्न विषयों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा मोहाली के गांव शामपुर और रायपुर कलां के बीचे के रेलवे अंडरपास पर शेड की आवश्यकता है ताकि वहां बरसात में पानी खड़ा न हो। इसके अलावा मोहाली के गांव सनेटा में लांडरा रोड पर बने ओवरब्रिज को चौड़ा किया जाए। खरड़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत (ऊना से दिल्ली) का स्टॉपेज बनाया जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि रोपड़ जिले के अंतर्गत आता दिल्ली-ऊना रेलवे लाइन नंगल से दो हिस्सों में बंट गया है। यहां पर अंडरपास बनना चाहिए। इसके अलावा श्री कीरतपुर साहिब में सचखंड एक्सप्रेस और स्वरामती एक्सप्रेस का स्टॉपेज बनना चाहिए। साथ ही मोरिंडा रेलवे स्टेशन का नाम माता गुजरी जी के नाम पर रखा जाए। मोहाली और रोपड़ जिलों की तरह नवांशहर जिले के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि नवांशहर को खन्ना के साथ नई रेल लाइन (40 किलोमीटर) और बलाचौर को रोपड़ से नई रेल लाइन (30 किलोमीटर) बनाकर जोड़ा जाना चाहिए।
इन सब विषयों के बारे में बताते हुए डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि वे श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और इन समस्याओं के समाधान से हलके की जनता को काफी लाभ होगा। इसलिए उन्होंने रेल मंत्री से इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है । डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि रेल मंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार कर श्री आनंदपुर साहिब हलके से जुड़े विभिन्न विषयों पर गंभीरता से विचार-विमर्श करने का आश्वासन दिया है।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope