चंडीगढ़। डाॅ. राम लाल जस्सी ने मंगलवार को पंजाब अनुसूचित जाति भू-विकास और वित्त निगम के वाईस चेयरमैन का पद संभाल लिया। इस मौके पर राज्य के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री और निगम के चेयरमैन मोहन लाल सूद, जालंधर से विधायक सुशील कुमार रिंकू, कार्यकारी डायरेक्टर मलविन्दर सिंह जग्गी, नव-नियुक्त वाईस चेयरमैन के पारिवारिक सदस्य और आदरणीय सज्जन उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए स. धर्मसोत ने कहा कि मुझे आशा है कि डाॅ. जस्सी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का लाभ अनुसूचित जाति के गरीब लाभपात्रियों तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान देंगे।
डॉ. राम लाल जस्सी ने नई जि़म्मेदारी देने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह और विभाग के मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह अपनी ड्यूटी पूरी जि़म्मेदारी और तनदेही से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वह राज्य के अनुसूचित जाति लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए स्व-रोजग़ार शुरू करने के लिए उत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि वह चेयरमैन के साथ टीम के रूप में कार्पोरेशन को और भी बुलन्दियों पर लेकर जाएंगे और अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों को ऊंचा उठाने में कोई कसर बाकी नहीं छोडेंग़े।
इस मौके पर निगम के जनरल मैनेजर स. अजिन्दर सिंह, मुख्य लेखा अधिकारी विजय जिंदल के अलावा विभाग के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।
प्रियंका गांधी का लोकसभा में पहला संबोधन: संविधान पर जोर, सत्ता पक्ष पर निशाना
'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में लिया,संध्या थिएटर केस में हुआ एक्शन
हमारा संविधान किसी एक पार्टी की देन नहीं : लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope