चंडीगढ़ । पंजाब में सहकारी चीनी मिल,भोगपुर में आधुनिक तकनीक का 3000 टी.सी.डी. समेत 15 मैगावॉट का जैनरेशन का नया शुगर मिल प्रोजैक्ट अगले वर्ष 31 मार्च तक चालू कर दिया जायेगा। यह कहना है प्रदेश के सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा का । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंगलवार को इस प्रोजैक्ट की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए रखी सभी संबंधी पक्षों की समीक्षा मीटिंग के बाद उन्होंने बताया कि पंजाब में सहकारी क्षेत्र की सबसे पुरानी सहकारी चीनी मिल, भोगपुर जिसकी मौजूदा क्षमता 1016 टी.सी.डी. है, में आधुनिक तकनीक का 3000 टी.सी.डी. का नया शुगर प्लांट लगाया जा रहा है जिसमें 15 मैगावॉट बिजली का उत्पादन भी किया जायेगा जिसमें से लगभग 8.5 मैगावॉट बिजली पंजाब स्टेट शक्ति निगम को बेची जायेगी। भोगपुर में लगाए जा रहे नये प्रोजैक्ट को 31 मार्च 2019 से पहले हर हालत में मुकम्मल करने के लिए बुलायी आज की समीक्षा मीटिंग के दौरान पेश तकनीकी और वित्तीय समस्याओं संबंधी विचार- विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि मीटिंग के दौरान विचारे गए मसलों संबंधी किये गए फ़ैसलों संबंधी एक सप्ताह के अंदर-अंदर अपेक्षित कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।
सहकारिता मंत्री स. रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और इसी के अंतर्गत ही दोआबा क्षेत्र के गन्ना काश्तकारों की पुरानी माँग को पूरा करते हुए भोगपुर में आधुनिक तकनीक की चीनी मिल की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों और प्रोजैक्ट पर काम कर रही कंपनी के प्रबंध निदेशक को हर हालत में प्रोजैक्ट को 31 मार्च 2019 तक मुकम्मल करने के लिए कहा और यह भी विश्वास दिलाया कि सरकार द्वारा इस प्रोजैक्ट के लिए अपेक्षित हर सहायता दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि गुरदासपुर और बटाला क्षेत्र के गन्ना काश्तकारों के हितों को मुख्य रखते हुए गुरदासपुर और बटाला में आधुनिक तकनीक के शुगर प्लांट लगाए जाएंगे जिनमें चीनी के साथ-साथ एथेनॉल और बिजली का उत्पादन भी किया जायेगा।
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से 12 की मौत
Daily Horoscope