चंडीगढ़/झुंझुनूं(राजस्थान)। पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर के काफिले की गाडिय़ां मंगलवार को राजस्थान के झुंझुनूं जिले में आपस में भिड़ गईं। घटना में फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारी घायल हो गए। पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर दो दिन के दौरे पर राजस्थान के झुंझुनूं में हैं। मंगलवार को मंडावा से झुंझुनूं आते समय राज्यपाल के काफिले की गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक मंडावा से काफिला झुंझुनूं पहुंचा तो जिला परिषद सर्किल के पास ब्रेकर पर गाडिय़ां धीमी हुईं, लेकिन पुलिस की बस धीमी नहीं हो पाई। बस ने आगे चल रही फायर ब्रिगेड को टक्कर मार दी। बाद में टक्कर लगने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आगे चल रही एंबुलेंस से टकरा गई।
हादसे में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी महेश को ज्यादा चोट लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे भर्ती कर लिया गया। वहीं एक अन्य कर्मचारी राकेश के मामूली चोटें लगीं। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया
नीतीश ने एनआरआई लोगों से बिहार में निवेश का आग्रह किया
सीबीआई ने एक करोड़ की रिश्वत मामले में रेल अधिकारी किया गिरफ्तार
Daily Horoscope