चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को इनवेस्ट पंजाब के सलाहकार मेजर बी.एस कोहली के पिता मेजर जनरल कृपाल सिंह कोहली की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया, जिनका शुक्रवार शाम मोहाली में एक संक्षिप्त बीमारी के बाद देहांत हो गया। मेजर जनरल कोहली (85) अपने पीछे अपनी पत्नी, दो बेटे और पांच पोते-पोतियां छोड़ गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने शौक संदेश में मुख्यमंत्री ने मेजर जनरल कोहली को एक प्रतिष्ठित सेना अधिकारी, अनुशासित सिपाही अच्छे गुणों वाला एक बढिय़ा मनुष्य बताया जिनको 1965 और 1971 की जंग में बहादुरी से लडऩे के लिए दो बार सम्मानित किया गया था। अपनी यूनिट समेत साऊदीह (बंगलादेश) की लड़ाई का सम्मान जीतने वाले मेजर जनरल कोहली 9 डोगरा रेजीमेंट के कमांडिंग अफ़सर थे।
कैप्टन अमरिन्दर ने दुखी परिवार के साथ हमदर्दी साझा करते हुए परमात्मा से दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान देने और परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। परिवार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मेजर जनरल कोहली का अंतिम संस्कार 22 दिसंबर (रविवार) को दोपहर 1 बजे इलेक्ट्रिक श्मशानघाट, सैक्टर 25, चण्डीगढ़ में होगा।
सीबीआई छापे पर बोले कार्ति चिदंबरम, गिनती भूल गया हूं, याद नहीं कितनी बार पड़ चुकी है रेड
मध्य प्रदेश: नीमच में दरगाह के पास हनुमान प्रतिमा स्थापना पर विवाद, पथराव के रोकने के लिए छोड़े गए आंसूगैस के गोले
एआईएमपीएलबी ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण की निंदा की, कहा कोई 'शिवलिंग' नहीं मिला
Daily Horoscope