चंडीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्री को पत्र लिख कर आलू उत्पादन कलस्टर को प्रोत्साहन देने के लिए ऑपरेशन ग्रीनज (टौप) स्कीम में राज्य को भी शामिल करने के लिए कहा है। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने आलू उत्पादन कलस्टर को उत्साहित करने के लिए चुने गए राज्यों में से पंजाब को बाहर रखने पर चिंता जाहिर की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में लगभग एक लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल आलू की काश्त अधीन है और सालाना 2.7 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन होता है। उन्होंने कहा कि आलू की काश्त अधीन क्षेत्रफल पक्ष से पंजाब देश में से सातवें स्थान पर और उत्पादन पक्ष से छटे स्थान पर आता है। उन्होंने बताया कि पंजाब आलू के बीज उत्पादन का केंद्र है क्योंकि अक्तूबर से दिसंबर के मध्य तेला मुक्त और कृषि-मौसम अनुकूल स्थिति होती है।
केंद्रीय मंत्री से स्कीम में पंजाब को शामिल करने के लिए फ़ैसले पर पुनर्विचार करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आलू के बीज की अपनी मांग पूरी करने के अलावा पंजाब दूसरे राज्यों को भी इसकी सप्लाई करता है। उन्होंने कहा कि यही नहीं, बल्कि राज्य की भौगोलिक स्थिति और मौसमी हालत के मद्देनजर यहां आलू के बीज की पैदावार बढ़ाने का अथाह सामर्थ्य मौजूद है।
अमित शाह ने 'विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025' के 613 पदक विजेताओं को किया सम्मानित
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
Daily Horoscope