• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 3

सभी को तरक्की के मौके और रोजगार दिए बिना राजनीति नहीं छोडूंगा : CM अमरिन्दर सिंह

भाजपा द्वारा मुल्क को बांटने की की जा रही कोशिशों की सख्त आलोचना करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि प्रस्तावना के साथ छेड़छाड़ करने की हरगिज़ इजाज़त नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा, ‘मुल्क का मौजूदा दौर लोक राज वाला नहीं बल्कि गुंडा राज वाला है। हम सबको यह पता है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ उतर प्रदेश में क्या घटा।’ उन्होंने मुल्क को बचाने के लिए नौजवानों को नेतृत्व करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।

पंजाब के लिए अपनी सरकार के विकास एजंडे का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका संकल्प राज्य की अर्थव्यवस्था को पैरों पर खड़ा करना है और इसके लिए तरीके ढूंढने के लिए निरंतर सोच-विचार कर रहे हैं। अपनी सरकार के प्रमुख प्रोग्राम ‘घर-घर रोजग़ार’ का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए रोजग़ार के अधिक से अधिक मौके पैदा करने के लिए प्राइवेट सेक्टर बड़े स्तर पर सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में नौजवानों को प्राइवेट सेक्टर में रोजग़ार हासिल हुआ है और एक लडक़ी को तो 42 लाख रुपए का सालाना पैकेज भी मिला है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार उद्योग को राज्य में लाने के लिए अपने स्तर पर पूरे यत्न कर रही है जिससे रोजग़ार के और मौके सृजन किए जा सकें।

अकालियों द्वारा अपने निजी स्वार्थों के ख़ातिर राज्य का बेड़ा गर्क कर देने के दोष लगाते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि राज्य में नशों के पैर पसारने और गैंग्स्टरों के बढऩे-फुलने के लिए सीधे तौर पर अकाली जि़म्मेदार हैं। उन्होंने राज्य का ‘दूसरा विभाजन’ करने के लिए अकालियों को आड़े हाथों लिया क्योंकि इनकी नीतियों के स्वरूप इंडस्ट्री हरियाणा /एन.सी.आर. की तरफ चली गई और पर्यटन हिमाचल प्रदेश की तरफ चला गया जिससे पंजाब कम संसाधनों से जूझ रहा है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि यूथ विंग भविष्य के नेता तैयार करने की नर्सरी है। अपने विचार साझे करते हुए ज़ीरा से विधायक कुलबीर सिंह ज़ीरा ने सिंगला, जलालाबाद से विधायक रमिन्दर सिंह आवला और अमरप्रीत सिंह लाली समेत पंजाब यूथ कांग्रेस (पी.वाई.सी.) के पूर्व प्रधानों की उनके नेतृत्व के लिए प्रशंसा की और विश्वास जताया कि नयी टीम पार्टी को ज़मीनी स्तर पर और मज़बूत करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से विनती की कि पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व मुखियों और सदस्यों को पार्टी और राज्य की सेवा के लिए प्रमुख पद दिए जाएँ।

आवला ने हाल ही के उप चुनाव में उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने और जलालाबाद की सेवा के लिए मौका देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह केवल कांग्रेस ही है जो हमेशा कौशल और सख्त मेहनत को पहचानती और सम्मान देती है।

यह भी पढ़े

Web Title-CM Amarinder Singh said, I will not leave politics without giving opportunity and employment to all
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, chief minister captain amarinder singh, punjab youth congress, pradhan barinder singh dhillon, bjp, caa, citizenship amendment act, priyanka gandhi vadra, akali dal, punjab news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi, cm amarinder singh said, i will not leave politics without giving opportunity and employment to all
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved