• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

67वीं राष्ट्रीय टाऊन और कंट्री प्लैनर्ज कांग्रेस का हुआ समापन

इस वर्कशाप के दौरान जीत कुमार गुप्ता, पूर्व सीटीपी, पंजाब ने कहा कि लैंड ऐकुइज़ीशन के दौरान उदारवादी सोच लेकर चलने की जरूरत है। गुप्ता ने खाली पड़ी जमीनी का सभ्य प्रयोग करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने ऑपटीमम यूज ऑफ वेकैंट लैंड सकीम (ओ.यू.वी.जी.एल) जोकि राज्य में पड़ी खाली ज़मीनों के सभ्य प्रयोग पर आधारित है, का हवाला भी दिया। उन्होंने आगे कहा कि टाऊन प्लैनिंग की स्कीमों को फिर जांचने और प्राईवेट ज़मीन के पुनर्जनन की जरूरत थी।

बीते कल हुए सैशन के दौरान प्रो.डा. अशोक कुमार, प्रमुख, भवन निर्माण, एसपीए, दिल्ली, ने लैंड एप्रोप्रिएशन फॉर पलैंड डिवैल्पमैंट के विषय पर पेशकारी भी दी। डा. अशोक ने शहरी विकास के लिए भूमि की जरूरत और लैंड ऐकुइजीशन एक्ट ऑफ इंडिया की उत्पत्ति संबंधी अपने विचार पेश किये। उन्होंने लैंड ऐकुइजीशन के साथ जुड़े अलग अलग फलसफों जैसे कि वैलीऊ टू द ओनर प्रिंसिपल, जस्ट कम्पनसेश प्रिंसिपल और रीजनड कम्पनसेशन प्रिंसिपल पर भी रौशनी डाली। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली की लैंड पूलिंग पॉलिसी 2003 बारे भी चर्चा की और ईडबल्यूऐस सैक्शन और एफएआर के लिए भवन निर्माण के मुद्दे भी विचारे। अर्बन लैंड पॉलिसीज़ एंड सीटी प्लैनिंग नाम की एक पेशकारी के दौरान राजेश फडके, मुख्य आर्कीटैक्ट और पलैनर, जेएनपीटी, ईपीज़ैड, नवी मुम्बई ने ब्राउन फील्ड डिवैल्पमैंट और ग्रीन फील्ड डिवैल्पमैंट सम्बन्धी उद्देश्य का अध्ययन किया।

उन्होंने ब्राउन फील्ड डिवैल्पमैंट और ग्रीन फील्ड प्रोजेक्टों में सार्वजनिक क्षेत्र माडल, पीपीपी मोड और प्राईवेट क्षेत्रों की भूमिका बारे भी चर्चा की। अपनी पेशकारी में उन्होंने नवी मुम्बई और लवासा सम्बन्धी जानकारी दी। इस सैशन के बाद हुई वर्कशाप जहां मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे चरनजीत सिंह चन्नी, तकनीकी शिक्षा और उद्योगिक प्रशिक्षण, रोजग़ार सृजन और विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी मंत्री,पंजाब ने उद्योगिक विकास सम्बन्धी नीतियों पर अपने विचार साझा किये।इस कांग्रेस के अंत में सुखजिन्दर सिंह रंधावा, सहकारिता और जेल मंत्री, पंजाब की तरफ से समाप्ति भाषण दिया गया। इस मौके पर उन्होंने पोस्ट ग्रैजुएट विद्यार्थियों को प्रो. वी.एन प्रसाद नेशनल बैस्ट थीसिस अवार्ड और अंडर ग्रैजुएट विद्यार्थियों को प्रो. डी.एस मेशराम नेशनल बैस्ट थीसिस अवार्ड से सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े

यह भी पढ़े

Web Title-Closing of the 67th National Town and Country Planning Congress
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 67th national town, country planning congress, closing, chandigarh, 67वीं राष्ट्रीय टाऊन, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi, closing of the 67th national town and country planning congress
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved