• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण में सुधार आने पर सेनिटेशन विभाग, जनता को दी बधाई

Chief Minister congratulated the people of Punjab on the improvement in the number of clean survey-2013 - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने देशभर में साफ सफ़ाई के सम्बन्ध में पंजाब के प्रदर्शन में सुधार होने के लिए जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग को बधाई दी है। यह खुलासा स्वच्छ सर्वेक्षण -2019 में हुआ है। इस श्रेणी में राज्य पिछले साल के 9वें स्थान से 7वें स्थान पर आ गया है और सर्वे के अनुसार इसने उत्तर भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है।

इसका खुलासा करते हुए बुधवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत के राष्ट्रपति द्वारा सर्वेक्षण के घोषित किए गए नतीजे के अनुसार 1 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में से नवां शहर उत्तरी ज़ोन का सबसे साफ़ सुथरा शहर घोषित किया गया है। इसके साथ ही इसने कूड़ा-कर्कट मुक्त शहर के लिए प्रशंसा पत्र प्राप्त किया है। इसके अलावा दो शहरी स्थानीय संस्थाओं -दिड़बा और अमृतसर कैंट - ने सेनिटेशन में तेज़ी से आगे बढ़ रहे शहरों का अवार्ड प्राप्त किया है। 6 अन्य शहरों ज़ीरा, खरड़, भोगपुर, जालंधर कैंट, भाई रुपा और रूपनगर को सेनिटेशन में प्रशंसा पत्र /मोमैंटो प्राप्त हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने बठिंडा और पटियाला को देश के 100 शहरों में से साफ़ सुथरे शहरों में लाने के लिए विभाग को बधाई दी है। इनका क्रमवार 31वां और 71वां स्थान आया है। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण -2019 के अधीन कुल 4231 शाहरी स्थानीय संस्थाओं का सर्वेक्षण किया गया है जिनमें से 1020 उत्तरी ज़ोन में हैं। इनमें से पंजाब की 32 शहरी स्थानीय संस्थाएं शीर्ष 100 स्थानों में आईं हैं।

इस सम्बन्ध में लोगों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा प्रकट किया कि साफ़ सफ़ाई और समूचे स्वास्थ्य मापदण्डों को भविष्य में और ऊंचा उठाने के लिए लोग लगातार सक्रिय रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैंकिंग से राज्य सरकार द्वारा पंजाब को साफ़-सुथरा, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के मिशन में लोगों के पूरे सहयोग और समर्थन को पहचान मिली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister congratulated the people of Punjab on the improvement in the number of clean survey-2013
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister capt amarinder singh, clean survey-2011, punjab, number improvement, sanitation department, regional people, congratulation, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, स्वच्छ सर्वेक्षण -2019, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved