चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से बाढ़ से प्रभावित केरल के लोगों को राहत उपलब्ध करवाने की अपील के समर्थन के तौर पर अब राज्य के विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों, कर्मचारियों ने पंजाब सरकार की तरफ से दी जा रही राहत में योगदान दिया है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए ब्यूरो के स्टाफ ने अपने एक दिन का वेतन दिया है। प्रवक्ता के अनुसार ए.डी.जी.पी-कम -चीफ़ डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो बी.के.उप्पल ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह के सरकारी निवास स्थान पर उनको 5 लाख रुपए का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने केरल के लोगों की मदद के लिए बड़े स्तर पर आगे आने के लिए पंजाबियों की सराहना की है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस संकट की घड़ी में केरल के लोगों की मदद के लिए सभी वर्गों के लोगों को आगे आने और खुले दिल से दान देने का न्योता दिया है ।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने पहले ही 150 मीट्रिक टन राहत सामग्री चार हवाई जहाजों के द्वारा केरल भेजी है, जिससे बाढ़ से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए मदद हो सके।
'क्वाड' समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है - पीएम नरेंद्र मोदी
1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के 4 आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई हिरासत
जलवायु परिवर्तन से भारत, पाकिस्तान में समय से पहले विनाशकारी गर्मी की '30 गुना अधिक संभावना'
Daily Horoscope