• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब के कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्रों में खोले जाएंगे ओओएटी क्लिनिक

chandigarh news : OOAT Clinic to be opened in Community Health Centers of Punjab - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। राज्य में चलाए जा रहे ‘आउट पेशेंट ओपीडी असिस्टेड ट्रीटमेंट क्लीनिक’ की व्यापक स्तर पर सफलता को देखते हुए अब पंजाब सरकार कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्रों में नए ओओएटी क्लिनिक स्थापित करने जा रही है। पहले पड़ाव में एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर में 12 क्लिनिक कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित किए जाएंगे।

इसका खुलासा करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर नशे के आदी मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं और इलाज मुहैया करवाने के लिए कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्रों में ओओएटी क्लिनिक्स खोले जा रहे हैं, जिसके द्वारा नशे के आदी मरीज अस्पताल में बिना दाखि़ल हुए नशे से छुटकारा पाने के लिए अपना इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे क्लिनिकों और केन्द्रों की कारगुजारी निश्चित किए गए नियमों और हिदायतों के अनुसार ही करें और क्लिनिकों में रोजमर्रा की तरह आ रहे मरीजों की हाजिरी लगाना भी यकीनी बनाएं।
मंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति और पुनर्निवास केन्द्रों में जरूरत पड़ने पर मनोचिकित्सकों के माहिरों या अन्य संबंधित स्टाफ जैसे कि स्टाफ नर्स (पुरुष), वार्ड अटेंडेंट, सिक्योरिटी गार्ड और काउंसलरों की भर्ती के अधिकार नशा मुक्ति और पुनर्निवास सोसायटी को दे दिए गए हैं, जिसका नेतृत्व डिप्टी कमिशनर द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने केन्द्रों में मुहैया करवाई जा रही जरूरी दवाओं और मुफ्त टेस्टों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी दवाएं सेंट्रल वेयर हाउस में पूर्ण तौर पर उपलब्ध हैं और नशा मुक्ति केन्द्रों के साथ लगते सरकारी अस्पतालों में टेस्टों की सुविधा मुफ्त दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार कमजोर वर्ग के जरूरतमंदों को हर तरह की स्वास्थ्य सेवा और इलाज मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी सिविल सर्जनों को यह आदेश दिए गए हैं कि गरीब परिवारों से संबंधित नशों के आदी मरीजों का मुफ्त इलाज यकीनी तौर पर किया जाए।

मोहिंद्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने उनको भरोसा दिलाया है कि इस महत्वपूर्ण प्रोग्राम के लिए अगर और राशि की जरूरत पड़ती है तो वे मुख्यमंत्री राहत फंड में से इसका भुगतान करेंगे। मोहिंद्रा ने कहा कि कम्युनटी स्वास्थ्य केन्द्रों में क्लिनिकों को अन्य प्रभावी ढंग से इलाज मुहैया करवाने के लिए गठित टीमों को कपैस्टी बिल्डिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें एक मेडिकल अफसर, फार्मासिस्ट और डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-chandigarh news : OOAT Clinic to be opened in Community Health Centers of Punjab
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh news, ooat clinic, community health centers punjab, kajila nasha mukti and rehabilitation society chandigarh, punjab health and family welfare minister brahm mohindra, chandigarh hindi news, chandigarh latest news, punjab hindi news, punjab government, चंडीगढ़ समाचार, पंजाब समाचार, पंजाब सरकार, कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्र पंजाब, ओओएटी क्लिनिक, कजि़ला नशा मुक्ति और पुनर्निवास सोसायटी चंडीगढ़, पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved