• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब सरकार और इजराइल के मेकोरोट में जल प्रबंधन के बारे में एमओयू साइन

chandigarh news : MoU sign about water management in the Punjab government and the mekorot of israel - Punjab-Chandigarh News in Hindi

तल अवीव/चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जल संरक्षण और प्रबंधन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि अनुसंधान और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इजराइल के साथ चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री के इजराइल दौरे के दूसरे दिन उनकी हाजिरी में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिनका उद्देश्य कृषि, जल प्रबंधन और होम लैंड सुरक्षा जैसे मुख्य क्षेत्रों में दोनों पक्षों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये समझौते जल प्रबंधन और कृषि अनुसंधान और शिक्षा को और मजबूत करने के लिए अपेक्षित तकनीकी महारथ और ज्ञान प्राप्त करने के लिए पंजाब के लिए मददगार होंगे। जल प्रबंधन बारे सहमति पत्र पर हस्ताक्षर पंजाब जल स्रोत प्रबंधन और डवलपमेंट कार्पोरेशन और इजराइल की राष्ट्रीय जल कंपनी मेकोरोट डवलपमेंट एंड इंटरप्राइज लि. ने किए। इस समझौते पर हस्ताक्षर कार्पोरेशन के चेयरमैन अरुणजीत सिंह मिगलानी ने पंजाब सरकार की तरफ से, जबकि मेकोरोट के वाइस प्रेसीडेंट मोती शिरी ने इजराइल की तरफ से किए।

इस समझौते अधीन मेकोरोट पंजाब के लिए जल संरक्षण और प्रबंधन योजना तैयार करेगी और इस सम्बन्ध में उचित तकनीक इस्तेमाल किए जाने की सिफारिश किए जाने के अलावा विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि भी तैयार करेगी। इसके लिए बुनियादी डाटा पंजाब जल स्रोत प्रबंधन और विकास कार्पोरेशन की तरफ से उपलब्ध करवाया जाएगा। किसी अतिरिक्त डेटा को एकत्रित करने सम्बन्धी ज़रूरत बारे दोनों पक्ष फ़ैसला करेंगे। इस सम्बन्ध में अगर किसी अध्ययन की ज़रूरत पड़ी तो वह भी यही दोनों पक्ष करेंगे। अगर दोनों पक्ष इस सम्बन्धी योजना के लिए किसी अतिरिक्त समय के लिए सहमत नहीं होते तो इसको दो महीनों में अंतिम रूप दिया जाएगा।

कृषि अनुसंधान से सम्बन्धित तीन सहमति पत्रों पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं। पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी और इजराइल के ए.आर.वी.ए इंस्टीट्यूट, तल अवीव यूनिवर्सिटी और गैलीली इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। पी.ए.यू के वाईस चांसलर की तरफ़ से पंजाब सरकार के अतिरिक्त सचिव विश्वाजीत खन्ना ने समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जबकि ए.आर.वी.ए इंस्टीट्यूट फॉर इन्वायरमेंट स्टडीज की तरफ़ से डॉ. सैम्युल बरेनर, टी.ए.यू के वाइस प्रेसीडेंट रानन रेइन और गैलीली इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की तरफ़ से बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के चेयरमैन मेजर जनरल डॉ. बरूच लेवी ने हस्ताक्षर किए।

शिक्षा सहयोग से सम्बन्धित सहमति पत्रों में कृषि विज्ञान में साझे अकादमिक सेमीनार करवाने और अनुसंधान में सहयोग करने पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। इसके साथ ही अध्यापकों और विद्यार्थियों के आदान -प्रदान प्रोग्राम पर भी ज़ोर दिया गया है। इसमें दोनों पक्ष द्विपक्षीय हितों के मद्देनजऱ स्कॉलरशिप योजनाओं के आदान-प्रदान के लिए भी सहयोग करने के लिए सहमत हुए हैं। ऐसा इन तीनों समझौतों अधीन किया जाएगा और इनकी समय सीमा 5 साल होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-chandigarh news : MoU sign about water management in the Punjab government and the mekorot of israel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh news, mou sign, water management in punjab, mekorot of israel, punjab cm, water management in israel, technical cooperation, chief minister captain amarinder singh, cm amarinder singh in israel, cm amarinder singh, pensions case, israel president reuven rivlin, chandigarh hindi news, chandigarh latest news, punjab hindi news, punjab government, चंडीगढ़ समाचार, पंजाब समाचार, पंजाब सरकार, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह इजरायल दौरा, इजराइल राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved