चंडीगढ़। खनन संबंधी बनी कैबिनेट सब कमेटी द्वारा गुरुवार को मीटिंग करके रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया। यह रिपोर्ट दो दिनों में मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। मीटिंग में यह भी फैसला किया गया कि रेत सस्ती दरों पर लोगों को मुहैया करवाई जाएगी और कीमतों संबंधी अंतिम फैसला सला मुख्यमंत्री करेंगे। यह खुलासा कमेटी के प्रमुख और स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से कमेटी की मीटिंग के बाद जारी प्रेस बयान में किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीटिंग में कमेटी के मैंबर वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा के अलावा नए बने खनन और भू विज्ञान मंत्री स. सुखबिन्दर सिंह सरकारिया भी विशेष के तौर पर शामिल हुए। मीटिंग में स.सिद्धू के नेतृत्व अधीन तेलंगाना और आंध्रा प्रदेश के दौरे पर गई टीम की तरफ से वहां के राज्यों में चल रही खनन नीति संबंधी पर भी प्रकाश डाला गया। इस पर चर्चा हुई। इसके अलावा होशियारपुर जिले का दौरा करके करश्शर नीति बनाने संबंधी हासिल किए आंकड़ों को भी सांझा किया गया।
स.सिद्धू ने कहा कि कमेटी की आज की मीटिंग में कैबिनेट को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है, जो कि पूरी तरह मुकम्मल करके दो दिनों में मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। आज की मीटिंग में खनन विभाग के प्रमुख सचिव जसपाल सिंह, डायरेक्टर कुमार राहुल, अतिरिक्त सचिव विनीत कुमार, स. सिद्धू के सलाहकार अंगद सिंह सोही और स. बाजवा के ओ.एस.डी. गुरदर्शन सिंह बाहिया भी उपस्थित थे।
गोविंदा को अस्पताल से मिली छुट्टी, अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में लगी थी गोली, प्रशंसकों का दुआओं लिए जताया आभार
एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक नरहरि झिरवाल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे, सुरक्षा जाल में फंसे
अमेठी हत्याकांड : यूपी की राजनीति गरमाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
Daily Horoscope