चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह के साथ गुरुवार को उनके सरकारी निवास में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अमेरिका (पंजाब चैप्टर) के अध्यक्ष गुरमीत सिंह गिल ने मुलाकात की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान गिल ने स्पीकर के साथ विदेशी पंजाबियों द्वारा पंजाब की उन्नति में दिए जा रहे योगदान संबंधी चर्चा की और कहा कि राज्य की प्रगति के लिए हर विदेशी पंजाबी मनोकामना करता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह विदेशी पंजाबियों ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में विश्वास जताया है, उसी तरह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने राणा केपी सिंह को अमेरिका आने का न्योता भी दिया।
इस मौके पर राणा केपी सिंह ने गुरमीत सिंह गिल का सम्मान भी किया। मुलाकात के दौरान चंद्रमुखी शर्मा, सचिव जनरल बास्केटबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया और पंजाब कांग्रेस के जनरल सचिव पवन दीवान भी उपस्थित थे।
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope