चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी द्वारा रविवार को ज्यूडिशियल अकादमी चंडीगढ़ में न्याय प्रणाली को सुविधाजनक और असरदार ढंग से लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी की कई नई पहलकदमियां जारी की गईं। इनके द्वारा हाईकोर्ट में वकीलों मुद्दइयों और आम नागरिकों को पेश कानूनी कठिनाइयों का हल सरल ढंग से करके जरूरी कानूनी सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाई कोर्ट की कानूनी सेवाओं को नागरिकों तक सरल ढंग से पहुंचाने के लिए जिन सूचना प्रौद्योगिकी की नई पहलकदमियों को जारी किया गया, उनमें ई-पेमेंट ऑफ हाई कोर्ट सर्विसेज, एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप्लीकेशन, ऑनलाइन ग्रीवैंस एंड फीडबैक व्यवस्था, श्योरटी इन्फोर्मेशन मैनेजमेंट व्यवस्था, इन्फ्रास्ट्रक्चर वैब एप्लीकेशन, क्रिस्टल रिपोर्टर्स सॉफ्टवेयर और ई-नोटिसिस नामक नई आई.टी. पहलकदमियों को लोगों की सुविधा के लिए जारी किया गया, क्योंकि इन आईटी सॉफ्टवेयरों को हाई कोर्ट और जि़ला कोर्टों के मुलाजिमों द्वारा ही बनाया गया है। इस कारण चीफ जस्टिस ने इन सॉफ्टवेयरों को लांच करने के लिए इनको बनाने वाले मुलाजिमों को ही बटन दबाकर जारी करने के लिए कहा। चीफ जस्टिस ने मुलाजिमों के इस उत्तम दर्जे के कार्य की प्रशंसा करते हुए यह आशा भी व्यक्त कि अदालतों के और मुलाजि़म भी ऐसे प्रयास करके सूचना तकनीक के जरिये कोर्टों में मुद्दइयों, वकीलों और आम नागरिकों को पेश आती कठिनाइयों का हल ढूंढेंगे।
सिक्किम : LAC पर झड़प, चीन के 20 सैनिक जख्मी, चीनी सेना ने बॉर्डर की यथास्थिति को बदलने कोशिश की
भारत-चीन के बीच चली 16 घंटे तक मैराथन वार्ता
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल
Daily Horoscope