चंडीगढ़। पंजाब में 29 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 88,10,992 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है और सरकार द्वारा आढ़तियों/ किसानों को उनके खातों में 12,357.21 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खरीद केन्द्रों में से खरीदे कुल धान में से 87,43,818 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा, जबकि 67,174 मीट्रिक टन धान की फसल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदी जा चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन द्वारा 29,83,761 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 20,38,396 टन और पनसप द्वारा 17,82,878 टन धान की फसल खरीदी गई है, जबकि पंजाब स्टेट वेयर हाउसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडग्रेनेज निगम द्वारा क्रमवार 8,73,012 टन और 9,09,318 मीट्रिक टन धान की फसल खरीदी गई है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफसीआई द्वारा भी 1,56,453 मीट्रिक टन धान की फसल खरीदी जा चुकी है।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में इंडिया गेट, संसद भवन समेत अन्य स्थानों पर जगमग सजावट, देखें तस्वीरें
नीतीश, तेजस्वी को मात देने में जुटी भाजपा, बन गई रणनीति, यहां पढ़ें
ईडी ने बंगाल के 8 आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली तलब किया, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope