चंडीगढ़। पंजाब में 29 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 88,10,992 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है और सरकार द्वारा आढ़तियों/ किसानों को उनके खातों में 12,357.21 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खरीद केन्द्रों में से खरीदे कुल धान में से 87,43,818 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा, जबकि 67,174 मीट्रिक टन धान की फसल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदी जा चुकी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन द्वारा 29,83,761 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 20,38,396 टन और पनसप द्वारा 17,82,878 टन धान की फसल खरीदी गई है, जबकि पंजाब स्टेट वेयर हाउसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडग्रेनेज निगम द्वारा क्रमवार 8,73,012 टन और 9,09,318 मीट्रिक टन धान की फसल खरीदी गई है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफसीआई द्वारा भी 1,56,453 मीट्रिक टन धान की फसल खरीदी जा चुकी है।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope