चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश में हुई लगातार बारिश औऱ आसमानी कहर यानि बादल फटने एवं भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए हिंदू पर्व महासभा वहां के बाढ़ पीड़ितों की यथासंभव मदद करेगी।
महासभा की रविवार शाम 4:00 बजे श्री प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर-39 डी में हुई बैठक में यह फैसला किया गया गया। इसकी अध्यक्षता बी.पी. अरोड़ा ने की। बैठक में सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखा और दिवंगतों एवं उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। हिमाचल महासभा के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।
हिंदू पर्व महासभा ने लोगों से भी अपील की है कि वे अपने नजदीकी मंदिर में जो भी धनराशि इस कार्य के लिए देना चाहें, दे सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चंडीगढ़ में प्रभु प्रेमियों द्वारा दी गई धनराशि हिमाचल महासभा द्वारा हिमाचल के सीएम रिलीफ फंड में भेजी जाएगी। इसके पश्चात सभा के महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने सभा को सूचित किया कि इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व 7 सितंबर, 2023 दिन बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। वृंदावन में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 7 सितंबर, 2023 को ही मनाई जाएगी। इस उपलक्ष्य में हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ द्वारा विशाल शोभा यात्रा 5 सितंबर 2023 को निकाली जाएगी।
महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की विशाल शोभायात्रा 5 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे श्री प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ से शुरू होकर मार्केट सेक्टर 32 डी, श्री शिव मंदिर एवं मार्केट सेक्टर 33 चंडीगढ़, श्री ब्रह्मकुमारी आश्रम सेक्टर 33 ए, मार्केट सेक्टर 34 सी, श्री राधा माधव मंदिर सेक्टर 34 , श्री गुरुद्वारा साहब सेक्टर 34, श्री रक्षेश्वर राम मंदिर सेक्टर 35, श्री राजेश्वर राम मंदिर सेक्टर 35 सी, मार्केट सेक्टर 35 सी- डी, फूल मार्केट सेक्टर 35, श्री गुगा माडी सेक्टर 36बी, मार्केट सेक्टर 36, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37सी चंडीगढ़, मार्केट सेक्टर 37 सी एवं डी, श्री गुरुद्वारा साहब सेक्टर 38, मार्केट सेक्टर 38 सी, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 38 सी, श्री ब्रिजेश्वरी नोवा ही पंचपीर लाला वाले मंदिर सेक्टर 38-सी चंडीगढ़ , श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 40ए, श्री लाल द्वारा मंदिर सेक्टर 40 ए , मार्केट सेक्टर 39 से होते हुए श्री प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 39 डी चंडीगढ़ में संपन्न होगी।
बैठक में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य विशेष रूप से बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव, रमेश मल्होत्रा मुख्य संरक्षक, एलसी बजाज, कर्नल धर्मवीर, रामधन अग्रवाल, अजय कौशिक, वाई के सरना, अरुणेश अग्रवाल, जे एल गुप्ता, मोहनलाल गौड, लक्ष्मी नारायण सिंगला, एल सी बजाज, पदम राय, सुभाष गोयल, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, प्रेम शमी, पंकज गुप्ता , रतनलाल व सभी मंदिरों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : मंदिर-मस्जिद विवादों पर अदालतें कोई आदेश न दें, सर्वे का आदेश भी न करें
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope