• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चंडीगढ़वासियों को दिवाली का तोहफा, पेट्रोल-डीजल सस्ता

Chandigarh, Diwali gift, petrol and diesel cheap - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन ने पेट्रोल-डीजल से वैट घटा कर शहरवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है। इससे पेट्रोल के दामों में 2.74 रुपए और डी़जल के दामों में 2.23 रुपए की कमी आएगी।

केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कल से ईंधन के दाम कम हो जायेंगे। शहर प्रशासन ने पेट्रोल, डीजल पर मूल्यवद्धित (वैट) कम करने का फैसला किया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने आज घोषणा की है कि डीजल अथवा हाई स्पीड डीजल पर वैट की दर को 16.40 प्रतिशत से घटाकर 11.40 प्रतिशत कर दिया जायेगा। इसी प्रकार पेट्रोल और ब्रांडेड पेट्रोल पर वैट दर को 24.74 प्रतिशत से घटाकर 19.74 प्रतिशत कर दिया गया है।

घट जाएगा डीजल का दाम
चंडीगढ़ प्रशासन की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। संघ शासित प्रदेश में इस कटौती के बाद डीजल का दाम 57.68 रुपए प्रति लीटर से घटकर 55.20 रुपए लीटर रह जाएगा जबकि पेट्रोल का दाम 2.74 रुपए प्रति लीटर कम होकर 65.66 रुपए लीटर रह जाएगा। चंडीगढ क्षेत्र में इस कटौती के बाद ईंधन का दाम आसपास के क्षेत्रों से सस्ता हो जाएगा। मोहाली के मुकाबले चंडीगढ़ में डीजल 2.23 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।

पंजाब के मुकाबले 8.79 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल
मोहाली जिला पंजाब में पड़ता है। इसके साथ ही चंडीगढ़ और मोहाली में पेट्रोल के दाम में 8.11 रुपये प्रति लीटर का अंतर आ जायेगा। मोहाली में इस समय पेट्रोल का दाम 73.77 रुपये लीटर है जबकि चंडीगढ़ में ताजा कटौती के बाद यह 65.66 रुपये लीटर रह जाएगा। बहरहाल, चंडीगढ़ प्रशासन के इस कदम को लेकर आसपास के जिलों के पेट्रोल पंप डीलरों ने चिंता जताई है। इससे पंजाब में चंडीगढ़ के मुकाबले 8.79 रुपए और डीजल 3.10 रुपए लीटर सस्ता मिलेगा। पंजाब में पेट्रोल के दाम 73.77 और डीजल के दाम 52.27 रुपए है। चंडीगढ़ में इस समय पेट्रोल पर वैट करीब 24.74 प्रतिशत लगता है, जिसे कम कर 19.74 प्रतिशत कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chandigarh, Diwali gift, petrol and diesel cheap
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh news, punjab news, mohali news, chandigarh, diwali gift, petrol and diesel cheap, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved