• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खाड़ी देशों में भारतीयों की सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए केंद्र: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

Center takes immediate steps to protect Indians in Gulf countries: CM Capt Amarinder Singh - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। अमरीका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने रविवार को केंद्र सरकार से अपील की कि खाड़ी मुल्कों में रहते 10 मिलियन भारतीयों की सुरक्षा को लेकर तुरंत कारगर कदम उठाए जाएँ।

विदेश मंत्रालय द्वारा पूरी स्थिति पर नजर रखी जाने के दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा "अमरीका और ईरान द्वारा हमले और जवाबी हमले करने की दी जा रही चेतावनियों को देखते हुए भारत केवल इंतज़ार और देखने या सिर्फ स्थिति पर नजऱ रखने का जोखिम नहीं उठा सकता।"

मुख्यमंत्री ने यह बात जोर देकर कही कि भारत सरकार को चाहिए कि वह तुरंत इस क्षेत्र में स्थित भारत के दूतावासों को वहां बसे भारतीयों के साथ संपर्क बनाने सम्बन्धी निर्देश जारी करे और संकट की इस घड़ी में वहां रहते भारतीयों को हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाये। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा "अमरीका के अलावा ब्रिटेन जैसे अन्य देशों की तरफ से अपने नागरिकों को बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है और ज़रूरत पडऩे पर केंद्र सरकार को मौजूदा स्थिति में भारत वापस आने की इच्छा रखने वाले सभी भारतीयों को ऐसी स्थिति से बाहर निकालने की योजनाएँ तैयार करके अमल में लाने की ज़रूरत है।"
कैप्टन अमरिन्दर ने कहा "खाड़ी क्षेत्र की भारत के साथ लगती सरहद के मद्देनजऱ इस मामले में बिना किसी देरी के केंद्र सरकार का दख़ल ज़रूरी है और पश्चिमी एशियाई मुल्कों के साथ-साथ वहां बसती भारतीय आबादी को सुरक्षित बाहर निकालने सम्बन्धी ज़रुरी दिशा निर्देश जारी करने की ज़रूरत है।" उन्होंने कहा इस टकराव के मद्देनजर सहमति के कोई संकेत नहीं मिल रहे और स्पष्ट तौर पर ऐसी गंभीर स्थिति में खाड़ी क्षेत्रों को तुरंत छोड़ देना भारतीयों के हित में होगा।

खाड़ी मुल्कों में बड़ी संख्या में रहते पंजाबी और सिख भाईचारे की जनसंख्या का हवाला देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आगे कहा "उनकी सरकार द्वारा वापस सुरक्षित देश लौटने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति को हर तरह की मदद मुहैया करवाई जायेगी। पंजाब सरकार के अधिकारी वहां रहते भाईचारे के लोगों के साथ सीधे तौर पर संपर्क में हैं और उनको मदद की कोई भी अपील करने के जवाब में तुरंत हरकत में आने की हिदायत दी गई है।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Center takes immediate steps to protect Indians in Gulf countries: CM Capt Amarinder Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab chief minister captain amarinder singh, central government, us, iran, ministry of external affairs, government of india, amarinder singh, अमरिन्दर सिंह, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved