• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पीएम लिखा पत्र,गेहूँ के दानों के लिए कीमत में कटौती वापस लेने की माँग की

Capt Amarinder Singh wrote a letter to PM - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार की तरफ से राज्य में हुयी बेमौसमी बारिश के कारण सिकुड़े और चमक गवा चुके गेहूँ के दानों के लिए निर्धारित शर्तों में ढील देते हुये इसकी खरीद की कीमत में कटौती लागू किये जाने के कदम को तुरंत वापस लेने की माँग की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने इस बात पर दुख ज़ाहिर किया कि छूटें देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से पेश की पहली नुमायंदगी स्वीकार करते हुये केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भारी कीमत में कटौती लगा दी है जिससे आगे किसानों पर भारी बोझ पड़ेगा जोकि पहले ही लॉकडाउन के चलते आय घटने के कारण घाटा सहन कर रहे हैं।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कीमत में कटौती के बिना छूटों की आज्ञा देने की अपनी माँग दोहराते हुये प्रधान मंत्री से अपील की कि वह मंत्रालय को अपने पहले फ़ैसले की तुरंत समीक्षा करने की सलाह देें। सिंगुड़े दाने पर प्रति क्विंटल 4.81 रुपए से 24.06 रुपए तक और चमक फीकी वाले दानों पर 4.81 रुपए कीमत की कटौती की गई है।
अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाईज़ विभाग ने पहले ही केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को एक हवाला भी दिया है जिससे बिना किसी कटौती किये निर्धारित शर्तों में ढील दी जा सके। 28 अप्रैल को इसके जवाब में केंद्रीय मंत्रालय ने गेहूँ के दाने संकुचित और चमक फीकी पडऩे के मापदण्डों को पूरा करने में असफल रहने में कुछ ढील दी परन्तु मूल्य में कटौती कर दी।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पंजाब के किसान देश को भोजन मुहैया करवा रहे हैं। इस कारण लॉकडाउन की बंदिशों के कारण और हालात उनके काबू से बाहर होने के कारण किसी भी ढंग से किसानों की आय में कटौती करना सरासर बेइन्साफ़ी है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गेहूँ की फ़सल पकने से पहले मार्च, 2020 में पंजाब के बहुत से हिस्सों में बेमौसमी बारिश पड़ी थी। उन्होंने कहा कि देश भर में लॉकडाउन के ऐलान के साथ यह समस्या और बढ़ गई और किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए एहतियादी कदम उठाने से असमर्थ थे।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि इसके नतीजे के तौर पर यह देखा गया कि पंजाब के कई हिस्सों में पहुंच रही गेहूँ के दाने के सिकुड़ गए हैं और कई स्थान पर तो दानों की चमक फीकी पडऩे की भी रिपोर्टें हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Capt Amarinder Singh wrote a letter to PM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: capt amarinder singh, punjab news, punjab hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved