• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शाहकोट की जीत पर ख़ुशी जताई

Capt Amarinder Singh rejoices on the victory of Shahkot - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शाहकोट उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर ख़ुशी व्यक्त की है जिससे विधानसभा में कांग्रेस का अब दो-तिहाई बहुमत हो गया है। उन्होंने इस नतीजे को सरकार की जन समर्थकी नीतियाँे के प्रति फ़तवा बताते हुए कहा है कि लोगों ने शिरोमणि अकाली दल की ना-समर्थकी, विघटनकारी और घृणास्पद राजनीति को रद्द किया और आम आदमी पार्टी का पूरी तरह सफाया कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी के हरदेव सिंह लाडी की शिरोमणि अकाली दल के नायब सिंह कोहाड़ के विरुद्ध बहुत बड़ी जीत के बाद एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहकोट के लोगों ने हाँ -समर्थकी बदलाव और विकास के लिए वोट डाली है जिसके लिए उनकी सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है। इस उप-चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ने अपने नजदीकी विरोधी अकाली दल के उम्मीदवार को 38,802 वोटों से अधिक के फर्क से हराया।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सदन में अब दो -तिहाई बहुमत हो जाने के कारण उनकी सरकार बिना किसी नकारात्मक विरोध के डर और अड़चन के बिना पंजाब के लोगों के हितों के लिए कोई भी कानून ला सकेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की लगातार हार यह दिखाती है कि वह लोगों में अपनी साखा पूरी तरह गुमा चुकी हैं, जो शिरोमणि अकाली दल भाजपा के दस वर्ष के कुशासन के दौरान हुए दुखों और परेशानी को नहीं भूलना चाहते और न ही वह इनको माफ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा चुनाव मुहिम के समूचे समय के दौरान शाहकोट में डेरा लगा कर बैठे रहने के बावजूद लोगों ने शिरोमणि अकाली दल को पूरी तरह से नकार दिया है।
चुनाव नतीजो के ऐलान के बाद कुछ पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को समूचे देश में बुरी तरह मुँह की खानी पड़ी है। इससे 2019 में होने वाली लोक सभा चुनावों से पहले लोगों के रूझान स्पष्ट झलकता है और यह पता लगता है कि अब प्रधानमंत्री नरिन्दर मोदी फिर सत्ता में वापस नहीं आऐंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र में आगे सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि मौजूदा रुझान से यह दिखावा होता है कि लोगों पर मोदी का जादू इतिहास बन गया है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकतांत्रिक सिद्धांतों की घिनौनी उल्लंघन का श्रेय उनको जाता है और उन्होंने टेढ़े -मेडे ढंग से सत्ता पाने की लालसा के कारण अपना सारा भरोसा एवं विश्वास खो दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहाँ तक आम आदमी पार्टी का सम्बन्ध है, देश के राजनैतिक क्षेत्र में इस पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं रह गया। उन्होंने कहा कि शाहकोट के चुुनावी नतीजों से स्पष्ट होता है कि आप के नेता सुखपाल सिंह खहरा की नौटंकियां और चालबाजियाँ भी लोगों को प्रभावित करने में नाकाम साबित हुई हैं। मुख्यमंत्री ने उप चुनाव में सिफऱ् 1900 वोटें हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को सलाह दी कि मतदान में बार -बार हार के झटके सहन करने की अपेक्षा उसे बोरी -बिस्तर गोल करके पंजाब में से बाहर हो जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने शाहकोट के लोगों का तहे दिलों धन्यवाद किया जिन्होंने विरोधियों के झूठे प्रचार को शुरू से नाकार कर कांग्रेस पार्टी की जन समर्थकी नीतियों में फिर भरोसा प्रकट किया है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और उनकी सरकार द्वारा लोगों के साथ किये हरेक वायदे को पूरा किया जायेगा।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि सीमांत और छोटे किसानों का कृषि कर्ज माफ करने की प्रक्रिया इस साल नवंबर महीने तक मुकम्मल कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि सूबे में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने से अमन -कानून की व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है और इसको हर कीमत पर कायम रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजग़ार मुहैया करवाने की प्रक्रिया भी रेखा पर है और बीते एक वर्ष में 1.6 लाख नौजवानों को नौकरियाँ दी जा चुकी हैं। उन्होंने ‘घर घर रोजग़ार ’ के वायदे को हर हाल में पूरा करने का यकीन दिलाया।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शाहकोट उप चुनाव के दौरान पार्टी की चुनावी मुहिम में योगदान डालने वाले नेताओं और वर्करों को ख़ास तौर पर चुनाव मुहिम के प्रमुख राणा गुरजीत सिंह और चुनाव कार्यालय के इंचार्ज कैप्टन सन्दीप संधू का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उप चुनाव में अकाली दल और आम आदमी पार्टी की मुहिम का डट कर सामना किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Capt Amarinder Singh rejoices on the victory of Shahkot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, cm capt amarinder singh, victory of shahkot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved