चंडीगढ़। कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से सोमवार को लोगों को कोरोनावायरस के खतरे से न घबराने की अपील करते हुये कहा कि सभी ज़रूरी सावधानियां बरतने के लिए कहा। इसके साथ ही लोगों को भीड़ वाले स्थानों और सामूहिक जलसों से संकोच करने की भी अपील की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री का नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने कोविड-19 के प्रकोप के साथ निपटने के लिए राज्य की तैयारियों और स्थिति का जायज़ा लिया। मंत्रिमंडल की तरफ से इस खतरे से निपटने के लिए किये गए बचाव कामों का जायज़ा लेने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा की अध्यक्षता अधीन बनाए गये 7 सदस्यीय मंत्री समूह (जीओएम) की रिपोर्टों का भी जायज़ा लिया। इस मंत्री समूह में ओम प्रकाश सोनी, तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, रजिया सुल्ताना, बलबीर सिंह सिद्धू, विजय इंद्र सिंगला और भारत भूषण आशु शामिल हैं।
मीटिंग में पास किये गए एक प्रस्ताव सम्बन्धी मंत्रीमंडल ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में पंजाब सरकार के साथ काम कर रहे डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाएं 30 सितम्बर, 2020 तक बढ़ाने के मुख्यमंत्री के फ़ैसले को मंज़ूरी दे दी है।
हालांकि, पंजाब में अब तक कोरोनावायरस का एक मामला सामने आया है परन्तु इस बीमारी, जिसको विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक विश्वव्यापी महामारी घोषित किया है, के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार की तरफ से हर यत्न किया जायेगा। पंजाब सरकार के सभी विभागों के यत्नों की सराहना करते हुये मंत्रिमंडल ने लोगों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से समय-समय दी जा रही सलाह अनुसार पूरी तरह तैयार रहने और सभी सावधानियां बरतने की अपील की।
मंत्रिमंडल ने अपने प्रस्ताव के द्वारा लोगों को भीड़ वाले स्थानों और सामूहिक जलसों में न जाने, हाथ और सांस वाले अंगों की सफ़ाई बनाई रखने और अपने आस-पास की सफ़ाई को यकीनी बनाने की अपील की। मंत्रिमंडल की मीटिंग के बाद एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को साबुन और पानी या हैंड सैनिटाइजर के साथ बार -बार अपने हाथ धोने की सलाह दी जाती है और उनको अपने चेहरे को हाथ लगाने से परहेज़ करना चाहिए।
इसके अलावा प्रस्ताव में लोगों को ग़ैर-ज़रूरी यात्रा से परहेज़ करने की सलाह दी गई है। प्रस्ताव में कहा गया है कि जिन लोगों को खांसी, छींक और बुख़ार है, उनको तुरंत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 104 -मेडिकल हैल्पलाइन या अपने सम्बन्धित जि़लेे के कंट्रोल रूमों के साथ संपर्क करना चाहिए।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope