• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब विधानसभा में सभी वर्गों को खुश करने वाला बजट पेश

Budget presented by Finance Minister in Punjab Assembly - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । पंजाब के वितमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज विधानसभा में सभी वर्गो को खुश करने वाला 2017-2018 का बजट पेश किया। कैप्टन सरकार ने इस बजट में सभी वर्गो को खुश करने का प्रयास किया। किसानों के ऋणों को माफी के लिए 150 करोड़ रखा गया है। जबकि, वित्त मंत्री का कहना है कि सरकार किसानों के कर्जे टेकआेवर करेगी। अब यह कर्जे सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार ने फसल खराब होने की स्थिति में रखे गए आठ हजार करोड़ की वजाए 12 हजार करोड़ कर दी है। खेती के लिए 1581 करोड़ रखे गए हैं। जोकि पिछले वर्ष 6383 करोड़ थे।

बजट का अकार 118237.9 करोड़ है। जबकि वास्तविक बजट 9737.9 करोड़ है। इसमें 2750 करोड़ का उपबंध शामिल है। बजट में कुल प्राप्तियां 1,05514.84 करोड़ दिखाई गई है। इस प्रकार 2392 करोड़ का वित्तीय और 14784 करोड़ का राजस्व घाटा है।

बजट में नोजवानों के मोबाइल फोने देने के लिए बजट में दस करोड़ का प्रावधान किया गया है। बेरोजगार युवकों के लिए अपनी ‘गाडी अपना रोजगार’ स्कीम शुरु की गई है। इस योजना का नाम शहीद भगत सिंह रोजगार योजना रखा गया है। इस योजना के अधीन पहले साल एक लाख यवुकों को रोजगार देने की योजना है। इनके लिए ऊवर और आेला जैसी अंर्तराष्ट्रीय कंपनियों से संपर्क किया गया है।

बजट में जमीन की रजिस्टरी पर लगने वाले खर्चे की दर व प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दी गई है। इससे प्रापर्टी के क्षेत्र में उछाल आने की संभावना है। सरकार ने पढ़ो पंजाब पढ़ाआें पंजाब योजना के अंर्तगत राज्य के सभी परामरी स्कूलों में एक-एक कम्प्यूटर देने की घोषणा की है। इसके लिए दस करोड़ का प्रावधान रखा गया है। अब अच्छे परिणाम देने वाले स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री वजीफा स्कीम भी शुरु की गई है। बजट में एक स्कील यूनिवर्सिटी भी खोलने का प्रावधान है।

सरकार ने शगुन स्कीम के अंर्तगत दी जाने वाली 15 हजार की राशि को बढ़ाकर 2१ हजार कर दिया है। अमृतसर में शाम सिह अटारीवाज आर्मड र्फोस प्रोयराईटरी इस्टीच्यूट स्थापित करने की योजना है। मोहाली में मैडीकल कॉलेज खोला जाएगा।

बजट में स्वतंत्रता सेनानियों को भी 30 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने बताया कि इस समय पंजाब के सिर दो लाख सात हजार 726 करोड़ रुपये का ऋण है। वित्तमंत्री ने अपने भाषणा में नई उद्योग नीति लाने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि 16 नए औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे।

आम आदमी पार्टी ने बजट अभिभाषण का वायकाट किया। वह शून्य काल में रेत बजरी पर बहस करवाना चाहते थे। जबकि अध्यक्ष का कहना था कि बजट वाले दिन शून्यकाल का प्रावधान नहीं है। दूसरी बार उन्होंने वित्त मंत्री के बजट भाषण शुरु करने के साथ ही वह सीटों पर उठाकर सदन से बाहर चले गए। अकाली दल भी बजट भाषण के दौरान बेल में अध्यक्ष के आसन के समक्ष नारेवाजी करता रहा। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल का कहना था कि बजट राज्य के लोगों को मूर्ख बनाने वाला है। यह लोगों के साथ मजाक किया जा रहा है। इसमें कोई भी बात व्यवहारिक नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Budget presented by Finance Minister in Punjab Assembly
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab budget- 2018, punjab finance minister manpreet singh badal, finance minister presented budget, punjab assembly, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved