चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को पंजाब के अबोहर सेक्टर से 10.74 किलो हेरोइन जब्त की। बीएसएफ अधिकारी ने यह जानकारी दी। शमास्के क्षेत्र के सुरक्षा बेड़ा के नजदीक जांच के दौरान नशीला पदार्थ बरामद किया गया। बीएसएफ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आर.एस. कटारिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के सैनिकों ने चार बजे के आसपास संदिग्ध आवाज सुनी, लेकिन खराब मौसम की वजह से कुछ भी देख नहीं पाए। सैनिकों ने आसपास तैनात सुरक्षाकर्मियों को चेतावनी दी, लेकिन संदिग्ध खराब मौसम का फायदा उठाकर बदमाश भाग निकले। सैनिकों ने तड़के जांच के दौरान हेरोइन की 10 पेटी बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। अबोहर चंडीगढ़ से लगभग 310 किमी दूर है। भारत पंजाब में पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी कंटीले तार वाली सीमा साझा करता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
आबकारी नीति घोटाला: सीबीआई मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
Daily Horoscope