चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही से संबंधित किताब "पंजाब विधानसभा की बैठकों के बुलेटिन (1960-2021)" अपने दफ्तर में जारी की। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर स. जय कृष्ण सिंह रोड़ी और सचिव सुरिंदर पाल भी मौजूद थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंजाब विधानसभा सचिवालय द्वारा तीन भागों में प्रकाशित इस किताब को ऐतिहासिक दस्तावेज़ करार देते हुए स्पीकर स. संधवां ने पुस्तक प्रकाशित करवाने वाली रिपोर्टर शाखा को इस काम के लिए शुभकामनाएं दीं। स्पीकर ने बताया कि यह पुस्तक देश की सभी राज्य विधानसभाओं और संसद के इतिहास में ऐसी पहली किताब है जिसमें वर्ष 1960 से लेकर अब तक की कोई भी जानकारी सारांश रूप में आसानी से प्राप्त की जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि इस किताब में वर्ष 1960 से 2021 तक के सभी बुलेटिनों को एक जगह संकलित किया गया है। पाठकों की जानकारी के लिए पंजाब के अब तक के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, स्पीकरों, डिप्टी स्पीकरों, विधानसभा सचिवों के नाम उनके कार्यकाल के समय, विधानसभा की पहली असैंबली से लेकर 16वीं असैंबली तक के सभी कार्यकाल और समय-समय पर राष्ट्रपति शासन की अवधि भी अकिंत की गई है।
बता दें कि विधानसभा द्वारा इससे पहले तीन किताबें "चेयर द्वारा लिए गए फ़ैसले", "पंजाब विधानसभा में पेश किए गए प्रस्ताव" और "पंजाब विधानसभा के मेंबर साहिबान के विवरण का संग्रह" प्रकाशित की जा चुकी हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए राघव और परिणीति, 18 बोट्स से पहुंची बारात
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
Daily Horoscope