चंडीगढ़। पंजाब में आगामी पंचायत चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस अप्रत्याशित फैसले ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है, खासकर तब जब भाजपा पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई थी।वे काफी दिनों से पार्टी से दूरी बनाए हुए थे। रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने से वे काफी नाराज चल रहे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि वे पार्टी से नाराज चल रहे थे। यही कारण है कि वे गुरुवार को पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर रखी बैठक में भी शामिल नहीं हुए। जब इसे लेकर एक भाजपा नेता ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने बैठक में शामिल होने से मना कर दिया। आगे से भी किसी बैठक में शामिल न होने की बात कही।
इस तरह के हिंसक कृत्यों से कमजोर नहीं होगा भारत का संकल्प', कनाडा में मंदिर पर हमले की पीएम मोदी ने की निंदा
भारत औपनिवेशिक विचारों को नकार रहा है : उपराष्ट्रपति
इंडोनेशिया: ज्वालामुखी लेवोटोबी फटा, 10 लोगों की मौत
Daily Horoscope