• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ब्यूटीफुल में लगेंगे आम, अमलतास, जामुन, शहतूत सिटी के पौधे

Beautiful mung beans, amalatas, bamboo, mulberry citrus plants - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। शहर को खूबसूरत और हरा भरा करने के लिए नगर निगम ने तैयारी कर ली है। इसके लिए निगम आम, अमलतास, जामुन, शहतूत 40 हजार से अधिक फल और फूलों के पौधे लगाएगा। ये पौधे लगाने का काम शुरू भी कर दिया है।

इन पेड़ों का होगा पौधा रोपण

नगर निगम चंडीगढ़ इस साल ग्रीन बेल्ट में नीम, अमलतास, अर्जुन, बहेड़ा, पीपल, शहतूत, आम और जामुन आदि के पौधे लगाएगा। वहीं, पार्को में सदाबहार हरे रहने वाले बोटल ब्रश, अशोका, नागकेसर, कनियार, मोरपंखी, हरड़, कचनार, बिल, पिंक मोहर, गुलमोहर आदि पौधे लगाएगा। सभी पौधे सेक्टर-29 की नर्सरी से आएंगे।
निगम पहली तिमाही (अप्रैल, मई और जून में 12 हजार पौधे लगाएगा। दूसरी तिमाही (जुलाई, अगस्त और सितंबर) में 18 हजार पौधों का रोपण करेगा। तीसरी तिमाही (अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर) में 7375 और चौथी तिमाही (जनवरी, फरवरी और मार्च) में चार हजार पौधे रोपेगा। इसके अलावा निगम इस साल 25 हजार पौधे लोगों को बांटेगा। इसमें पहली तिमाही में 7000, दूसरी तिमाही में 9500, तीसरी तिमाही में 4000 और चौथी तिमाही में 4500 पौधे बांटे जाएंगे।

हार्टिकल्चर विभाग के एक्सईएन कृष्ण पाल गुज्जर ने बताया कि निगम ने अपने अधीन क्षेत्र में पड़ने वाले सभी पेड़ों की गिनती की कर ली है। चंडीगढ़ में कुल 1,65911 पेड़ हैं, इनमें 1037 पेड़ सूख चुके हैं जबकि 258 पेड़ खतरनाक हैं। उन्होंने बताया कि पेड़ों की गिनती से विभाग के पास जो रीयल टाइम डाटा इकट्ठा हुआ है उसी के हिसाब से पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी डाटा के मुताबिक पहले सूख चुके 1037 पेड़ों को काटा जाएगा और इनकी जगह नए पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा जिन ग्रीन बेल्ट में पेड़ों की संख्या एरिया के हिसाब से कम है, वहां पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे।

इन इलाकों में होगा पौधरोपण

उत्तरी सेक्टरों के पार्क, दक्षिणी सेक्टरों के पार्क, ग्रीन बेल्ट 7, 8, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 28, 29, 30, 32, 33, 34, 35, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 51, 61, केक्टस पार्क, राम दरबार, मौली जागरां, एनएसी मनीमाजरा, नाला सेक्टर 36, सामुदायिक केंद्र, सिटी सेंटर (सेक्टर 17-34) गार्डन, डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड, उत्तरी सेक्टर रोड, दक्षिणी सेक्टर रोड, पार्क, सहज सफाई केंद्र, मैंगो गार्डन और गांवों में निगम पौधरोपण करेगा।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Beautiful mung beans, amalatas, bamboo, mulberry citrus plants
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, chandigarh, beautiful, mung, beans, amalatas, bamboo, mulberry, citrus, plants, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved