चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज आबकारी और कर विभाग के जी.एस.टी. मोबाइल विंग होशियारपुर में तैनात सहायक आबकारी और कर कमिश्नर हरमीत सिंह और चार्टर्ड अकांऊटैंट रमन सोंधी को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सहायक आबकारी और कर कमिश्नर और चार्टर्ड अकांऊटैंट को शिकायतकर्ता तारा सिंह निवासी गाँव तलवंडी सलां, जि़ला होशियारपुर की शिकायत पर 2,00,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है।
शिकायतकर्ता ने विजीलैंस को अपनी शिकायत में बताया कि वह एक मैरिज पेलेस का मालिक है और उसकी तरफ से पिछले 11 महीनों का जी.एस.टी न भरे जाने के कारणजुर्माने को सैटल करने के एवज़ में उक्त सहायक आबकारी कमिश्नर चार्टर्ड अकांउटैंट रमन सोंधी को बिचौलिया बनाकर उससे 7 लाख रुपए की रिश्वत माँग रहा है और उसके द्वारा सहायक आबकारी कमिश्नर को 3 लाख रुपए पहली किश्त के तौर पर पहले ही अदा किये जा चुके हैं।
विजीलैंस ने शिकायत की जांच-पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी सहायक आबकारी कमिश्नर हरमीत सिंह और चार्टर्ड अकांऊटैंट रमन सोंधी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में दूसरी किश्त के 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उक्त दोनों दोषियों के विरुद्ध जालंधर स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।
उन्नाव गैंगगेप केस : UP सरकार पीडि़ता के परिवार को देगी 25 लाख रुपए और घर
राहुल बोले, भारत को कहा जा रहा दुष्कर्म की राजधानी, PM मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल
NIA ने 2 ISIS संदिग्धों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, 2017 से कर रहे थे हिंसक विचारधारा का प्रचार
Daily Horoscope