• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अरविंद केजरीवाल नहीं बन सके विधायक, अब राज्यसभा की राह : राजा वारिंग

Arvind Kejriwal could not become MLA, now the way to Rajya Sabha: Raja Waring - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंड़ीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पंजाब से राज्यसभा जाने की चर्चा पर विचार व्यक्त किए। राजा वारिंग ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल राज्यसभा के लिए नामांकित होते हैं, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
विधानसभा उपचुनाव में राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाने को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी बात है। यदि उन्होंने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है, तो इसमें हमें कोई परेशानी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि मेरे हिसाब से अरविंद केजरीवाल ही राज्यसभा के लिए नामित होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि किसी भी राजनीतिज्ञ को जब लगता है कि उनके पास और कोई विकल्प नहीं बचा है, तो वह सोचते हैं कि अब उन्हें क्या करना चाहिए। वह विधायक नहीं बन पाए, तो सोच रहे होंगे कि अब राज्यसभा की ओर रुख किया जाए।

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने को लेकर पूछे जाने पर राजा वारिंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी को यह लग सकता है कि यह सही समय है, लेकिन चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है। हम जल्दबाजी नहीं करेंगे। चुनावों का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे नए प्रभारी पहली बार पंजाब आ रहे हैं, हम उनका स्वागत करेंगे। एआईसीसी का जो एजेंडा है, उसे लोगों के सामने रखा जाएगा। आने वाले दिनों में पार्टी को कैसे काम करना है, इस पर चर्चा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम व‍िधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को टिकट दिया है। संजीव अरोड़ा के विधानसभा उपचुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की राज्यसभा में एंट्री की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि केजरीवाल पंजाब के जरिए राज्यसभा में एंट्री ले सकते हैं। अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की चर्चा के जोर पकड़ने के बाद सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Arvind Kejriwal could not become MLA, now the way to Rajya Sabha: Raja Waring
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, punjab, congress president, raja waring, delhi, former chief minister arvind kejriwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved