चंडीगढ़। अर्जुन पुरस्कार और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पंजाब पुलिस के अधिकारी वेटलिफ्टर दलबीर सिंह देयोल सोमवार को जालंधर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक, वह पंजाब सशस्त्र पुलिस (पीएपी) मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर तैनात थे। वह शनिवार शाम नए साल का जश्न मनाने के लिए निकले थे।
पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने मीडिया को बताया कि रविवार देर रात सिंह को उनके परिचितों द्वारा छोड़ने के बाद एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। उनका शव यहां बस्ती बावा खेल के पास मिला।
देयोल ने एशियाई खेलों में वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता और उन्हें 2000 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
16 दिसंबर को उन्होंने जालंधर के बस्ती इब्राहिम खान गांव के निवासियों के साथ झगड़े के बाद नशे की हालत में गोलीबारी की थी, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से उनके शराब पीने पर आपत्ति जताई थी।
--आईएएनएस
राहुल गांधी का चुनाव आयोग से सवाल, 'महाराष्ट्र में 5 महीने में 39 लाख नए वोटर कैसे जोड़े गए?'
इंदौर में टैंकर में घुसी ट्रैवलर, 6 लोगों की मौत, 17 घायल
मुंबई में बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, 11.54 किलोग्राम कोकीन और 4.9 किलोग्राम ड्रग्स जब्त, 4 गिरफ्तार
Daily Horoscope