चंडीगढ़। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। सिद्धू के खिलाफ एडवोकेट एचसी अरोड़ा ने मुख्य सचिव को एक नोटिस भेजा है जिसमे कहा है कि शनिवार को सोनी टीवी पर प्रसारित द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल की शादी को लेकर अश्लील कमेंट किए थे। उन्होने नोटिस में कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस मामले की जानकारी दी जानी चाहिए कि उनके मंत्री नेशनल टीवी पर किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
नोटिस में अकील अरोड़ा ने लिखा है कि जब वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ ये शो देख रहे थे तब सिद्धू ने कपिल को जल्द शादी करने की हिदायत देते हुए कहा था कि 40 साल की उम्र के बाद व्यक्ति के सेल्स खत्म हो जाते हैं। अरोड़ा ने लिखा है कि ये भारतीय दंड संहिता के तहत सूचना एवं प्रौद्योगिकी एक्ट का उल्लंघन है।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope