चंडीगढ़। फिल्म टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए पंजाब में सौ एकड़ में फिल्म सिटी बनाई जाएगी। इसके लिए नई पॉलिसी बनाई जा रही है। नई पॉलिसी की मकसद युवाओं को पंजाब के अमीर विरसे से जोडऩा, पंजाबी सभ्याचार कासंरक्षण करना और पर्यटन को बढ़ावा देना होगा। यह घोषणा पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब भवन में कला व सभ्याचारक जगत की नामवर हस्तियों के साथ हुए बैठक में की। बैठक में सिद्ध ने इसके लिए सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों की शूटिंग के लिए पंजाब एक आदर्श जगह है।
बैठक में पंजाबी के प्रसिद्ध कवि पद्मश्री सुरजीत पातर के अलावा गायक पम्मी बाई, सुनीता धीर, जसबीर जस्सी, गुरप्रीत घुग्गी, सतिंदर सरताज व मनमोहन सिंह जैसी नामी शख्सीयतें मौजूद थीं। सिद्धू ने सबके सुझाव सुनने के बाद कहा कि नई पॉलिसी में इन सबको शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून बनाने से नहीं होगा। सूबे में मजबूत कल्चरल मूवमेंट चलाना होगा, जिसकी शुरुआत बच्चों और घर व स्कूल से करनी होगी। पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह विभाग के लिए मान की बात है कि कला, साहित्य, सभ्याचार, टीवी, फिल्म, थिएटर, शिक्षा क्षेत्रों के नामी लोग एक प्लेटफार्म पर आए हैं।
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope